Advertisement

Ramiz Raja IPL: ‘सौरव गांगुली ने मुझे 2 बार IPL देखने को बुलाया लेकिन..’, बहस के बीच रमीज राजा का दावा

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इन दिनों आईपीएल की पॉपुलैरिटी से परेशान है. पीसीबी चीफ रमीज राजा लगातार इसको लेकर बयानबाजी कर रहे हैं, इस बीच उन्होंने सौरव गांगुली को लेकर एक दावा किया है.

Ramiz Raja (File) Ramiz Raja (File)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 जून 2022,
  • अपडेटेड 11:28 AM IST
  • आईपीएल को लेकर पीसीबी ने छेड़ी है बहस
  • रमीज राजा ने सौरव को लेकर बताया किस्सा

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की पॉपुलैरिटी के आगे सब फेल है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की ओर से लगातार आईपीएल और बीसीसीआई के विरोध में बयान दिया जा रहा है, क्योंकि भारत की तैयारी आईपीएल के लिए विंडो बढ़ा करने की है. इस बीच पीसीबी चीफ रमीज राजा का एक बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा कि सौरव गांगुली ने दो बार उन्हें आईपीएल का फाइनल देखने के लिए बुलाया था.  

Advertisement

रमीज राजा ने दावा किया कि बीसीसीआई चीफ सौरव गांगुली ने पिछले साल आईपीएल फाइनल देखने के लिए उन्हें दो बार बुलाया, क्रिकेट के नज़रिए से मुझे जाना चाहिए था लेकिन उसका क्या नतीजा होता और फैन्स का कैसा रिएक्शन होता, इस वजह से वह नहीं गए.

भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच को लेकर भी रमीज राजा ने बात की है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान चाहता है कि वह भारत के खिलाफ खेले, लेकिन दोनों देशों के बीच के राजनीतिक रिश्ते अभी इसकी इजाजत नहीं देते हैं. 

पीसीबी चीफ रमीज राजा ने बताया कि उन्होंने इस बारे में सौरव गांगुली से भी बात की है, अभी क्रिकेटर्स ही अपने-अपने बोर्ड की अगुवाई कर रहे हैं. ऐसे में अभी ये संभव नहीं हो सकेगा, तो कब हो सकेगा. 

गौरतलब है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बीसीसीआई के उस प्रस्ताव का विरोध किया है, जिसमें बीसीसीआई की ओर से आईसीसी को ढाई महीने विंडो ओपन रखने का प्रस्ताव दिया गया है. इस ढाई महीने में कोई इंटरनेशनल सीरीज़ या टूर्नामेंट नहीं होगा, सिर्फ आईपीएल होगा. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रमीज राजा ने इसका विरोध किया है और आईसीसी के सामने इस मसले को उठाने की तैयारी में है. 

Advertisement


 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement