
पिछले कुछ महीनों से पाकिस्तान की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है. नए कप्तान बाबर आजम के नेतृत्व में पाकिस्तान ने टी20 विश्व कप में शानदार खेल दिखाया था. इस दौरान पाकिस्तान ने भारतीय टीम को पहली बार किसी विश्व कप टूर्नामेंट में मात दी. टी20 विश्व कप के बाद पाकिस्तान ने बांग्लादेश में भी सीरीज जीत दर्ज की है. पाकिस्तान ने बांग्लादेश को टी20 सीरीज के साथ टेस्ट सीरीज के भी सभी मैचों में मात दी.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष रमीज रजा ने कहा है कि टीम के प्रदर्शन में नेतृत्व क्षमता काफी मायने रखती है और इसी वजह से पाकिस्तान टीम का हालिया प्रदर्शन बाबर आजम के नेतृत्व में काफी शानदार रहा है.
रमीज रजा ने एक चैनल से बात करते हुए कहा, ' किसी भी टीम के प्रदर्शन के लिए नेतृत्व काफी अहम रोल अदा करता है, जब आप किसी कप्तान पर भरोसा जताते हैं तो वह खुद जिम्मेदारी उठाने के लिए तैयार रहता है. वो अपनी जगह निश्चित कर लेता है और काफी बहादुरी के साथ टीम का नेतृत्व करता है'.
रमीज ने आगे कहा कि उन्होंने टीम को और कप्तान बाबर को भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले कहा था कि नतीजे की चिंता बिल्कुल नहीं करें. उनके मुताबिक इस बात ने टीम को और ज्यादा मजबूती प्रदान की है.
रमीज रजा ने कहा कि आगे आने वाले मुकाबलों में भी पाकिस्तान टीम शानदार प्रदर्शन जारी रखेगी. टी20 विश्व कप में पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया के हाथों सेमीफाइनल में हार झेलनी पड़ी थी, इसके अलावा पाकिस्तान ने ग्रुप राउंड के सभी मुकाबलों मे जीत दर्ज की.
भारतीय टीम के खिलाफ जीत से पाकिस्तान का मनोबल काफी बढ़ा था. 13 दिसंबर से पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत होनी है.