Advertisement

रांची के JSCA में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच की वापसी, दो साल बाद खेला जाएगा मुकाबला

रांची स्थित जेएससीए स्टेडियम में कई अंतरराष्ट्रीय मैच खेले गए हैं. लेकिन 8 मार्च 2019 के बाद यहां पर कोई मैच नहीं खेला गया. यहां पर आखिरी बार भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे मैच खेला गया था.

19 नवंबर को भारत और न्यूजीलैड के बीच खेला जाएगा टी-20 मुकाबला (सांकेतिक-पीटीआई) 19 नवंबर को भारत और न्यूजीलैड के बीच खेला जाएगा टी-20 मुकाबला (सांकेतिक-पीटीआई)
सत्यजीत कुमार
  • रांची ,
  • 21 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:18 AM IST
  • 19 नवंबर को भारत और न्यूजीलैड के बीच खेला जाएगा टी-20 मैच
  • आखिरी बार 2019 में यहां भारत-Aus के बीच वनडे खेला गया
  • चार साल बाद रांची में टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच का होगा आयोजन

जेएससीए स्टेडियम (Jharkhand States Cricket Association) में फिर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेला जाएगा. करीब 2 महीने बाद 19 नवंबर को भारत और न्यूजीलैड के बीच 20-20 मैच खेला जाएगा. करीब दो साल से रांची के जेएससीए स्टेडियम में कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला गया. 2019 में 8 मार्च को यहां पर आखिरी बार भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे मैच खेला गया था.

Advertisement

जबकि चार साल पहले 7 अक्टूबर 2017 को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 मुकाबला खेला गया था.

रांची स्थित जेएससीए स्टेडियम में कई अंतरराष्ट्रीय मैच खेले गए हैं. यहां पर पहला टेस्ट मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2017 में 16 से 20 मार्च को खेला गया था. पहला वनडे मैच 19 जनवरी 2013 को भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया. जबकि जेएससीए स्टेडियम में 12 फरवरी 2016 को भी भारत और श्रीलंका के बीच अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेला गया था.

इसे भी क्लिक करें --- घरेलू क्रिकेटर्स की चांदी, BCCI ने मैच फीस में किया बंपर इजाफा

घरेलू सीजन का ऐलान

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने सोमवार को भारतीय पुरुष टीम के 2021/22 के घरेलू सीजन के कार्यक्रम की घोषणा की. भारत का घरेलू सीजन आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल के तीन दिन बाद 17 नवंबर से शुरू होगा. बीसीसीआई शीर्ष परिषद ने सोमवार को हुई बैठक में इस कार्यक्रम को मंजूरी दी. भारत इस दौरान चार टेस्ट, तीन वनडे और 14 टी-20 मैचों की मेजबानी करेगा.

Advertisement

न्यूजीलैंड और श्रीलंका की टीमें दो टेस्ट और तीन-तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए क्रमश: नवंबर 2021 और मार्च 2022 में भारत का दौरा करेंगी. वेस्टइंडीज तीन वनडे और तीन टी-20 मैच के लिए फरवरी 2022 में भारत के दौरे पर रहेगा. घरेलू सीजन के बीच भारतीय टीम दिसंबर-जनवरी में सभी प्रारूपों की सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका का दौरा करेगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement