Advertisement

रांची: धोनी के फार्म हाउस की सुरक्षा बढ़ाई गई, सिरफिरे ने बेटी को लेकर दी थी धमकी

पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के रांची स्थित फार्म हाउस की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. धोनी की बेटी जीवा को सोशल मीडिया पर धमकी और अभद्र टिप्पणी के बाद पुलिस ने फार्म हाउस की सुरक्षा बढ़ाई है.

धमकी के बाद बढ़ाई गई फार्म हाउस की सुरक्षा धमकी के बाद बढ़ाई गई फार्म हाउस की सुरक्षा
आकाश कुमार
  • रांची,
  • 11 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 7:50 AM IST
  • धोनी के फार्म हाउस की सुरक्षा बढ़ाई गई
  • सिरफिरे ने सोशल मीडिया पर बेटी को लेकर दी थी धमकी
  • रांची पुलिस ने दर्ज किया मामला

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के रांची स्थित फार्म हाउस की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. धोनी की बेटी जीवा को सोशल मीडिया पर मिली धमकी और अभद्र टिप्पणी के बाद पुलिस ने फार्म हाउस की सुरक्षा बढ़ाई है.

बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में लगातार हार का सामना कर रही चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को सोशल मीडिया पर धमकी मिली थी. एक सिरफिरे ने धोनी की बेटी को लेकर अभद्र टिप्पणी की. रांची पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए धोनी के घर की सुरक्षा बढ़ाने का निर्देश दिया है. 

Advertisement

माना जा रहा है कि आईपीएल की तीन बार की चैंपियन महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स और धोनी के इस सीजन में निराशाजनक प्रदर्शन से ऐसी टिप्पणी की गई है. चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल के 13वें सीजन में अभी तक 6 मैच खेल चुकी है, जिनमें से उसे सिर्फ 2 मैचों में ही जीत मिली है और चार मैचों में हार का मुंह देखने को मिला है. 

वहीं, इस अभद्र टिप्पणी के बाद खेल, सिनेमा जगत समेत पूरे देश में आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही. एक्ट्रेस नगमा ने इस बात की निंदा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूछा कि यह देश में क्या हो रहा है?

नगमा ने सोशल मीडिया पर लिखा कि एक देश के तौर पर हम कहां खड़े हैं? यह बहुत ही शर्मनाक है कि आईपीएल में केकेआर से चेन्नई की हार के बाद लोगों ने धोनी की 5 साल की बेटी को धमकी दी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement