
भारतीय तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा इन दिनों खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. टीम इंडिया से बाहर होने के बाद अब वह लय पाने के लिए घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी हाथ आजमा रहे हैं. हालांकि, यहां भी ईशांत अब तक बेरंग ही नजर आए हैं. दरअसल, ईशांत रणजी में दिल्ली टीम के लिए खेलते हैं.
ईशांत की टीम का मुकाबला झारखंड के साथ 24 फरवरी से खेला जा रहा है. पहली पारी में ईशांत ने सिर्फ 4 ओवर गेंदबाजी ही की थी. तब उन्हें कोई विकेट नहीं मिला था. झारखंड टीम 251 रन पर सिमट गई. नवदीप सैनी और स्पिनर विकास मिश्रा ने 3-3 विकेट लिए थे. इस सीजन में ईशांत का यह पहला रणजी मैच है.
दूसरी पारी में भी बेअसर दिखे ईशांत
दूसरी पारी में भी ईशांत बेअसर दिखाई दिए. मैच में तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक ईशांत ने पहले स्पेल में 9 ओवर गेंदबाजी की थी. इसमें उन्होंने 29 रन देकर सिर्फ एक ही विकेट लिया. इस दूसरी पारी में झारखंड के लिए नजीम सिद्दिकी ने 110 रन और कुमार सूरज ने नाबाद 129 रन की पारी खेली. इस पारी में भी झारखंड के बल्लेबाजों पर ईशांत शर्मा की गेंदबाजी का डर नहीं दिखा. हालांकि, सभी ने ईशांत की गेंदबाजी को संभलकर ही खेला और रन भी कम ही बनाए.
दिल्ली टीम पर बाहर होने का खतरा
मैच में दिल्ली टीम ने पहली पारी में 224 रन बनाए. इस तरह झारखंड ने मैच में तीसरे दिन तक दिल्ली पर 315 रन की बड़ी लीड बना ली है. दिल्ली टीम पर ग्रुप स्टेज से ही बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है. वह अपने ग्रुप-H में एक पॉइंट के साथ तीसरे नंबर पर है, जबकि झारखंड टीम बगैर खाता खोले चौथे नंबर पर है. दिल्ली ने अपना पिछला मैच तमिलनाडु से ड्रॉ खेला था. अब उसका आखिरी और तीसरा मैच छत्तीसगढ़ से 3 मार्च को है.