Advertisement

Ranji Trophy 2022: भारतीय क्रिकेट के लिए अच्छी खबर, इस दिन शुरू होगी रणजी ट्रॉफी!

कोविड-19 को देखते हुए रणजी मुकाबलों को चार शहरों तक सीमित किया जा सकता है. संभावित शहरों में कोलकाता, अहमदाबाद, चेन्नई और कटक शामिल हैं.

BCCI Logo BCCI Logo
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 7:50 PM IST
  • अगले महीने शुरू हो सकती है रणजी ट्रॉफी
  • चार शहरों में हो सकते हैं मुकाबलें

Ranji Trophy 2022: कोरोना वायरस की तीसरी लहर से भारत का घरेलू क्रिकेट सीजन प्रभावित हुआ था.  अब कोरोना के मामलों में कुछ कमी आने के बाद भारतीय क्रिकेट का घरेलू सीजन एक बार फिर पटरी पर लौटने जा रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक रणजी ट्रॉफी 16 फरवरी से शुरू होकर 5 मार्च तक आयोजित की जा सकती है.

सूत्रों ने कहा, 'हमारी ऑपरेशन टीम ने यह तारीख दी है. हम कम जोखिम वाले राज्य संघ पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं, जहां हम मैचों की मेजबानी कर सकते हैं. 16 तारीख अब तक तय हो चुकी है. 13वीं 15वीं और 16वीं तारीख का प्रस्ताव आया था. हमने अब तक 16 को चुना है. यह बदल भी सकता है, लेकिन अब तक यह 16 ही है.

Advertisement

कोविड-19 को देखते हुए रणजी मुकाबलों को चार शहरों तक सीमित किया जा सकता है. संभावित शहरों में कोलकाता, अहमदाबाद, चेन्नई और कटक शामिल है.

अबकी बार रणजी ट्रॉफी में चार-चार टीमों के आठ ग्रुप शामिल होंगे. इसके साथ ही, 6 टीमों वाले प्लेट ग्रुप के मैच एक साथ आयोजित होने वाले हैं. कोविड-19 मामलों की बढ़ती संख्या के कारण बीसीसीआई इस महीने की शुरुआत में रणजी ट्रॉफी को स्थगित कर दिया था.

रणजी ट्रॉफी के अलावा कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी, महिला टी-20 लीग को भी टाल दिया गया था. रणजी ट्रॉफी, कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी की शुरुआत जनवरी में ही होनी थी, वहीं महिला टी-20 लीग फरवरी में आयोजित होनी थी. कोविड-19 के चलते 85 साल के इतिहास में पहली बार पिछले सीजन रणजी ट्रॉफी को रद्द करना पड़ा था.

(रिपोर्ट: नितिन श्रीवास्तव)

Advertisement





 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement