Advertisement

Ranji Trophy Final: RCB के इस बल्लेबाज का धमाकेदार प्रदर्शन, रणजी फाइनल में जड़ा शतक

रणजी ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में मध्यप्रदेश ने पहली पारी में 536 रन बनाए. टीम के लिए स्टार खिलाड़ी रजत पाटीदार ने शानदार शतक जड़ा.

रजत पाटीदार (@PTI) रजत पाटीदार (@PTI)
aajtak.in
  • बेंगलुरु,
  • 25 जून 2022,
  • अपडेटेड 4:35 PM IST
  • एमपी ने पहली पारी में 536 रन बनाए
  • रजत पाटीदार ने खेली शानदार पारी

रणजी ट्रॉफी 2021-22 के फाइनल मुकाबले में मध्य प्रदेश की टीम मजबूत स्थिति में पहुंच गई है. शनिवार को मुकाबले के चौथे दिन मध्य प्रदेश ने मुबई के खिलाफ पहली पारी में 536 रन बनाए जिसके चलते उसे 162 रनों की बड़ी बढ़त हासिल हुई है. मध्य प्रदेश के इस शानदार प्रदर्शन में रजत पाटीदार, शुभम शर्मा और यश दुबे का शानदार योगदान रहा है, जिन्होंने शतकीय पारियां खेलीं.

Advertisement

रजत पाटीदार ने बनाए 122 रन

रजत पाटीदार ने 122 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें 20 चौके शामिल रहे. वहीं यश दुबे ने 133 और शुभम शर्मा ने 116 रनोंं की पारियां खेलीं. शुभम शर्मा और यश दुबे के बीच दूसरे विकेट के लिए 222 रनों की साझेदारी हुई. इस शानदार पार्टनरशिप की बदौलत एमपी मुंबई पर दबदबा कायम करने में कामयाब रही.

आईपीएल में दिखाया था शानदार खेल

रजत पाटीदार ने आईपीएल 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए शानदार प्रदर्शन किया था. इस सीजन पाटीदार ने आरसीबी के लिए 8 मैचों में 333 रन बनाए, जिसमें 1 शतक और 2 अर्धशतक शामिल रहे. रणजी ट्रॉफी 2021-22 में रजत पाटीदार ने अबतक 78.50 की एवरेज से 628 रन बनाए हैं. पाटीदार ने इस दौरान दो शतक और पांच अर्धशतक लगाए हैं.

Advertisement

मुंबई ने की पहली पारी में 374 रन

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने पहली पारी में 374 रन बनाए थे. सरफराज खान ने शानदार बैटिंग करते  हुए 134 रनों की पारी खेली. इसके अलावा यशस्वी जायसवाल ने 78 और पृथ्वी शॉ ने 47 रनों का योगदान दिया. एमपी की ओर से गौरव यादव ने चार और अनुभव अग्रवाल ने तीन सफलताएं प्राप्त कीं.

एमपी के पास इतिहास बनाने का मौका

मध्य प्रदेश की टीम 23 साल बाद रणजी फाइनल खेल रही है. वहीं 41 बार की चैम्पियन मुंबई की टीम रिकॉर्ड 47वां फाइनल मुकाबला खेल रही है. सेमीफाइनल मुकाबले में जहां मध्य प्रदेश ने बंगाल को 174 रनों से शिकस्त दी. वहीं मुंबई ने पहली पारी में मिली बढ़त के आधार पर उत्तरप्रदेश पर जीत हासिल की थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement