Advertisement

Ranji Trophy: रणजी ट्रॉफी में विराट कोहली, पृथ्वी शॉ और यश धुल का तमिलनाडु कनेक्शन, जानें क्या है ये

वेस्टइंडीज में भारत के लिए अंडर-19 विश्व कप जीतने वाली टीम के कप्तान यश धुल ने तमिलनाडु के खिलाफ रणजी ट्रॉफी डेब्यू किया है. यश धुल ने अपने पहले रणजी ट्रॉफी मैच में शानदार प्रदर्शन किया.

Yash Dhull (File, Getty) Yash Dhull (File, Getty)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 1:18 PM IST
  • यश धुल ने किया रणजी ट्रॉफी मे डेब्यू
  • तमिलनाडु के खिलाफ किया डेब्यू
  • विराट और पृथ्वी ने भी किया था तमिलनाडु के खिलाफ रणजी डेब्यू

वेस्टइंडीज में हाल ही में खेले गए अंडर-19 विश्व कप में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को फाइनल में हराकर पांचवीं बार विश्व कप का खिताब हासिल किया. इससे पहले मोहम्मद कैफ, विराट कोहली, उन्मुक्त चंद और पृथ्वी शॉ की कप्तानी में भारतीय टीम ने अंडर-19 विश्व कप जीत दर्ज की थी. इस बार अंडर-19 टीम की कमान यश धुल के हाथों में थी. यश धुल ने 17 फरवरी को तमिलनाडु के खिलाफ अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू किया. यश धुल ने अपने फर्स्ट क्लास डेब्यू  में शानदार शुरुआत की और शतक (113 रन) जड़ दिया.

Advertisement

अंडर-19 विश्व कप विजेता कप्तान विराट कोहली, पृथ्वी शॉ और यश धुल के बीच का एक कनेक्शन भी सामने आया है. इन तीनों विश्व कप विजेता कप्तानों ने अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू  तमिलनाडु के खिलाफ किया. विराट कोहली ने नवंबर 2006 में तमिलनाडु के खिलाफ डेब्यू किया था. वहीं, पृथ्वी शॉ ने अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू भी जनवरी 2017 में तमिलनाडु के खिलाफ किया था, और 17 फरवरी को यश धुल ने तमिलनाडु के खिलाफ गुवाहाटी में अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू किया. 

कप्तान विराट ने 2008 में अंडर-19 विश्व कप अपने नाम किया था, पृथ्वी शॉ ने 2018 में अंडर-19 विश्व कप जीता और साल 2022 में यश धुल ने अंडर-19 विश्व कप का खिताब जीता. इसके अलावा 2012 में अंडर-19 विश्व कप जीतने वाले उन्मुक्त चंद ने नवंबर 2010 में अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू गुजरात के खिलाफ किया था. साल 2000 में पहली बार भारत को विश्व विजेता बनाने वाले मोहम्मद कैफ ने अपना डेब्यू बंगाल के खिलाफ 1997 में किया था. 

Advertisement

विराट कोहली ने अपने डेब्यू मुकाबले में सिर्फ 10 रन बनाए थे. पृथ्वी शॉ ने पहली पारी में 5 और दूसरी पारी में शतकीय पारी खेली थी. दिल्ली के लिए पारी कि शुरुआत करने आए यश धुल ने अपने पहले मुकाबले में शानदार खेल दिखाया. ध्रुव शोरी के साथ पारी की शुरुआत करने उतरे युवा यश धुल ने 2 विकेट 3 ओवरों के भीतर गिर जाने के बाद नीतीश राणा के साथ दिल्ली की पारी को संभाला. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement