
Yash Dhull Debut Match: फर्स्ट क्लास डेब्यू करने वाले यश ढुल का शानदार प्रदर्शन जारी है. दिल्ली के इस युवा बल्लेबाज ने तमिलनाडु के खिलाफ दूसरी पारी में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए नाबाद 113 रन बना दिए. उनकी इस पारी के चलते दिल्ली ने मुकाबले को आसानी से ड्रॉ करवा लिया. यश धुल ने 17 फरवरी को तमिलनाडु के खिलाफ डेब्यू किया किया था. यश धुल ने डेब्यू पारी में भी यादगार प्रदर्शन करते हुए 113 रन बनाए थे.
इस पारी के साथ ही यश ढुल ने एक खास उपलब्धि हासिल कर ली है. यश रणजी ट्रॉफी डेब्यू पर दोनों पारियों में शतक जड़ने वाले महज तीसरे बल्लेबाज हैं. उनसे पहले नारी कॉन्ट्रेक्टर और विराग अवाटे यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं. नारी कॉन्ट्रैक्टर ने गुजरात के लिए 1952-53 के सीजन में अपने डेब्यू पर 152 एवं 102 रनों की पारियां खेली थीं. वहीं महाराष्ट्र के बल्लेबाज अवाटे ने 2012-13 सीजन के डेब्यू मैच में 126 एवं 112 रनों का योगदान दिया था.
ऐसा रहा मुकाबला...
गुवाहाटी में आयोजित रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-एच मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की पहली पारी 452 रनों पर सिमट गई थी. ललित यादव ने 177 और यश ढुल ने 113 रनों का योगदान दिया. तमिलनाडु की ओर से एम. मोहम्मद ने सबसे ज्यादा चार विकेट चटकाए थे.
जवाब में तमिलनाडु ने अपनी पहली पारी में 494 रन बना दिए थे. तमिलनाडु के लिए शाहरुख खान ने 194 और बाबा इंद्रजीत ने 117 रनों का योगदान दिया. स्पिनर विकास मिश्रा ने दिल्ली की ओर से सबसे ज्यादा छह विकेट हासिल किए थे.
इसके बाद दूसरी पारी में यश ढुल और ध्रुव शोरे ने पहले विकेट के लिए 228 रनों की साझेदारी कर डाली. यश ढुल ने 202 गेंदों पर 14 चौके एवं एक छक्के की मदद से 113 रन बनाए. वहीं ध्रुव ने 165 बॉल पर 107 रनों का योगदान दिया, जिसमें 13 चौके शामिल थे.
क्लिक करें- Ranji Trophy: रणजी ट्रॉफी में विराट कोहली, पृथ्वी शॉ और यश धुल का तमिलनाडु कनेक्शन, जानें क्या है ये
भारतीय यूथ टीम ने इस महीने की शुरुआत में यश ढुल की कप्तानी में अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. फाइनल मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को शिकस्त दी थी. अंडर-19 वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत का यह पांचवां टाइटल रहा.