Advertisement

टीम इंडिया की 1983 वर्ल्ड कप जीत पर बनी फिल्म अप्रैल 2019 में होगी रिलीज

क्रिकेट वर्ल्ड कप की खिताबी जीत पर बनने वाली फिल्म '83' पांच अप्रैल, 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

1983 वर्ल्ड चैंपियंस 1983 वर्ल्ड चैंपियंस
विश्व मोहन मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 06 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 5:59 PM IST

भारत की पहली क्रिकेट वर्ल्ड कप की खिताबी जीत पर बनने वाली फिल्म '83' पांच अप्रैल, 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म के निर्माता 'रिलायंस एंटरटेनमेंट' और 'फैन्टम फिल्म्स' ने विब्री मीडिया और कबीर खान फिल्म्स के साथ मिलकर इसकी घोषणा की है.

साल 1983 में भारत को मिली वर्ल्ड कप की जीत पर बन रही इस फिल्म का निर्देशन कबीर खान कर रहे हैं, जिसमें अभिनेता रणवीर सिंह को वर्ल्ड चैंपियन कप्तान कपिल देव की भूमिका में देखा जाएगा.

Advertisement

इस फिल्म में दर्शाया जाएगा कि किस प्रकार भारतीय क्रिकेट टीम ने कपिल देव की कप्तानी में वेस्टइंडीज को मात देकर पहला वर्ल्ड कप खिताब जीता था.

आईएएनएस के मुताबिक निर्देशक कबीर ने एक बयान में कहा, ‘मैं उस वक्त स्कूल में था, जब मैंने भारत को 1983 में वर्ल्ड कप का खिताब जीतते हुए देखा था. मुझे जरा सा भी अंदेशा नहीं था कि इससे भारत में क्रिकेट की परिभाषा बदल जाएगी. एक फिल्मकार के तौर पर इस खिताबी जीत कहानी को दर्शाना बेहद रोमांचक और उत्साह से भरा हुआ है.’

रणवीर के बारे में कबीर ने कहा, ‘मैं अगर सच कहूं, तो जब से मैंने इस फिल्म की पटकथा पर काम करना शुरू किया था, तब से ही मेरे दिमाग में रणवीर के अलावा कपिल के भूमिका के लिए और किसी भी अभिनेता का विचार नहीं आया.’

Advertisement

रिलायंस एंटरटेनमेंट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शिबाशीश सरकार ने कहा, ‘83' का वर्ल्ड कप जीतना हर भारतीय के लिए गर्व की बात थी और हम उन शानदार पलों को वर्तमान और भविष्य की पीढ़ी के लिए इस फिल्म के माध्यम से वापस दिखाना चाहते हैं.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement