
Rashid Khan, Afghanistan Team: एशिया कप 2022 सीजन से बाहर होने के बाद अफगानिस्तान क्रिकेट टीम अब दूसरी मुश्किल में फंस गई. उसे लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट पर मुश्किलों का सामना करना पड़ा. इमिग्रेशन के लिए खिलाड़ियों को करीब 4 घंटे लाइन में लगना पड़ा.
इस बात की जानकारी अफगानिस्तान टीम के स्टार प्लेयर राशिद खान ने सोशल मीडिया के जरिए दी है. उन्होंने बताया है कि इमिग्रेशन डेस्क पर स्टाफ कम है, इसलिए सभी को घंटों लाइन में लगना पड़ा है. इस दौरान उन्हें काफी परेशानी उठानी पड़ी है. राशिद ने हीथ्रो एयरपोर्ट अथॉरिटी से स्टाफ बढ़ाने की भी अपील की है.
राशिद खान ने ट्वीट में क्या लिखा?
राशिद खान ने ट्वीट किया, 'हम सभी (अफगानिस्तान टीम) पिछले 4 घंटे से लाइन में लगे हुए हैं. दो एयरलाइन्स के लिए इमिग्रेशन डेस्क पर सिर्फ दो ही लोग (स्टाफ) हैं. हीथ्रो प्लीज कृप्या स्टाफ बढ़ाइए. हम सभी अभी आधे रास्ते में अटके हैं.' साथ ही राशिद ने अपने ट्वीट में हीथ्रो एयरपोर्ट अथॉरिटी के साथ अमीरात एयरलाइन्स को भी टैग किया है.
सुपर-4 में एक भी मैच नहीं जीत सकी टीम
बता दें कि अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2022 सीजन में धमाकेदार शुरुआत की थी. उसने अपने ग्रुप मुकाबलों में श्रीलंका और बांग्लादेश को करारी शिकस्त दी थी. इसके साथ ही वह सुपर-4 स्टेज के लिए क्वालिफाई करने वाली पहली टीम भी बनी थी.
मगर सुपर-4 स्टेज में अफगानिस्तान टीम की हालत खराब हो गई और वह तीन में से एक भी मैच नहीं जीत सकी. धमाकेदार शुरुआत करने वाली अफगानिस्तान टीम सुपर-4 में एशिया कप के फाइनल की दौड़ से बाहर होने वाली भी पहली टीम बनी थी. अफगानिस्तान ने एशिया कप में अपना आखिरी मैच भारतीय टीम के खिलाफ खेला था, जिसमें 101 रनों से हार मिली थी.
अपने घर लौटी अफगानिस्तान क्रिकेट टीम
इस बार एशिया कप श्रीलंका की मेजबानी में यूएई में खेला गया. फाइनल मुकाबला पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच 11 सितंबर को होगा. एशिया कप में अफगानिस्तान ने दुबई में अपना आखिरी मैच खेला. इसके बाद टीम लंदन होते हुए अपने घर लौट रही थी. इसी दौरान लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट पर टीम को इमिग्रेशन की जरूरत पड़ी. इसके लिए खिलाड़ियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.