Advertisement

नहीं रहे Rashid Khan के पिता, सम्मान में आज खेलेंगे बिग बैश का मैच

Rashid Khan Father Dies अफगानिस्तानी फिरकी गेंदबाज राशिद खान के पिता का रविवार को निधन हो गया. राशिद अभी ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग में खेल रहे हैं. वह आज भी अपनी टीम के लिए मैदान में उतरेंगे.

राशिद खान (File Photo) राशिद खान (File Photo)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 10:46 AM IST

अपनी फिरकी के दम पर काफी कम समय में ही क्रिकेट दुनिया में छाने वाले अफगानिस्तानी खिलाड़ी राशिद खान के पिता की मृत्यु हो गई है. राशिद खान के पिता 30 दिसंबर को इस दुनिया से अलविदा कह गए. उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. राशिद इस समय ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग में एडिलैड स्ट्राइकर्स की ओर से खेल रहे थे. राशिद इंडियन प्रीमियर लीग में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हैं.

Advertisement

राशिद खान के ट्विटर पर जानकारी देने के बाद उनके साथी खिलाड़ियों, टीम सनराइजर्स हैदराबाद और दुनिया के कई क्रिकेट दिग्गजों ने शोक जताया. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग में राशिद खान अभी तक 3 मैच में 5 विकेट ले चुके हैं.

इस मुश्किल समय में भी राशिद खान ने आज खेले जाने वाले मैच में खेलने का फैसला किया है. उनकी टीम एडिलैड स्ट्राइकर्स की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि राशिद ने कहा है कि वह अपने पिता के सम्मान में ये मैच खेलना चाहते हैं.

राशिद खान ने 30 दिसंबर को अपने ट्विटर पर लिखा, ''आज मैंने अपनी जिंदगी में सबसे अहम इंसान को खो दिया है, मेरे पिता. मुझे अब पता लगा कि आप मुझे हमेशा स्ट्रान्ग रहने के लिए क्यों कहते थे.''

Advertisement

आपको बता दें कि पिछले पांच साल में राशिद खान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक सनसनी के तौर पर उभरे. उन्होंने अभी तक 1 टेस्ट, 52 वनडे और करीब 35 अंतरराष्ट्रीय टी-20 मुकाबले खेले हैं. IPL में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलने वाले राशिद खान ने अपने प्रदर्शन से लोगों को दिल जीत लिया था.

गौरतलब है कि क्रिकेट जगत से ये लगातार दूसरे दिन बुरी खबर आई है. इससे पहले शनिवार को इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉस की पत्नी रूथ स्ट्रॉस का निधन हो गया था. वह कैंसर से पीड़ित थीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement