Advertisement

राशिद खान बने अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान, गुलबदिन की छुट्टी

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा फैसला लिया है. बोर्ड ने राशिद खान को क्रिकेट के सभी प्रारूपों का कप्तान घोषित किया है. असगर अफगान उप-कप्तान बनाए गए हैं.

राशिद खान (Twitter) राशिद खान (Twitter)
टीके श्रीवास्तव
  • नई दिल्ली,
  • 12 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 6:38 PM IST

आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 में बेहद निराशाजनक प्रदर्शन के बाद अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने गुलबदिन नाइब की छुट्टी कर दी है. उनकी जगह अफगानिस्तान टीम की कमान राशिद खान को सौंपी गई है.

वहीं, टीम का उप-कप्तान असगर अफगान को बनाया गया है. यह जानकारी आईसीसी ने ट्विटर पर शेयर की. आईसीसी के मुताबिक, 'राशिद खान को सभी प्रारूप का अफगानिस्तान का कप्तान नियुक्त किया गया है. असगर अफगान उप-कप्तान बनाए गए हैं.'

Advertisement

गुलबदिन नाइब को वर्ल्ड कप से ठीक पहले अफगानिस्तान टीम का कप्तान बनाया गया था. उनके नेतृत्व में अफगानिस्तान की टीम ने बेहद घटिया प्रदर्शन किया. इस टूर्नामेंट में टीम एक भी मैच नहीं जीत पाई. अफगानिस्तान की टीम पॉइंट टेबल में सबसे आखिरी स्थान पर थी.

वहीं, राशिद खान पहले से ही अफगानिस्तान के लिए टी-20 टीम की कप्तानी कर रहे थे, लेकिन अब उन्हें टेस्ट और वनडे में भी अफगानिस्तान का कप्तान बनाया गया है. अप्रैल 2019 में अफगानिस्तान ने वनडे के लिए गुलबदिन नाइब और टेस्ट के लिए रहमद शाह को कप्तानी सौंपी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement