
पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2022 सीजन अब अपने खिताबी जंग के दौर में पहुंच गया है. इस सीजन की चैम्पियन टीम का फैसला 27 फरवरी को लाहौर में होगा. यह फाइनल मैच लाहौर कलंदर्स और डिफेंडिंग चैम्पियन मुल्तान सुल्तांस के बीच खेला जाएगा. कुछ खबरें सामने आई थी कि फाइनल खेलने के लिए अफगानिस्तानी प्लेयर राशिद खान को स्पेशल तौर पर बुलाया जाएगा.
हालांकि, अब इन खबरों पर राशिद खान ने ही सामने आकर खुलासा कर दिया है. उन्होंने कहा कि पीएसएल फाइनल खेलना बड़ी शानदार बात है, लेकिन देश पहले है. अभी देश के लिए खेलने को प्राथमिकता दूंगा.
बांग्लादेश दौरे पर हैं राशिद खान
दरअसल, राशिद खान पीएसएल में लाहौर कलंदर्स के लिए खेलते हैं. हाल ही में बांग्लादेश दौरे के लिए उन्हें पीएसएल छोड़ना पड़ा था. वह फिलहाल अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही वनडे और टी20 सीरीज का हिस्सा हैं. ऐसे में वह अपने देश के लिए ही खेलेंगे. बांग्लादेश सीरीज छोड़कर पीएसएल फाइनल खेलने नहीं आएंगे.
राशिद को चार्टर्ड फ्लाइट से लाने की बात फैली
इस बार लाहौर कलंदर्स फाइनल में अपना पहला खिताब जीतने के लिए उतरेगी. वहीं, मुल्तान टीम इस बार अपना खिताब बचाने के लिए भिड़ेगी. इसी बीच खबर आई थी कि सिर्फ फाइनल खेलने के लिए राशिद खान को चार्टर्ड फ्लाइट से स्पेशल तौर पर बुलाया जा सकता है. यह सभी बातें सोशल मीडिया पर चल रही थीं. हालांकि, जमीनी हकीकत देखें तो लॉजिकली यह मुमकिन भी नहीं है. PSL फाइनल के अगले दिन यानी 28 फरवरी बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच सीरीज का तीसरा वनडे मैच खेला जाना है.
पहले सेमीफाइनल में मुल्तान से हार चुकी लाहौर टीम
इसी सीजन के प्लेऑफ में पहला सेमीफाइनल मुल्तान और लाहौर टीम के बीच ही खेला गया था. इसमें लाहौर कलंदर्स को 28 रन से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी. इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए मुल्तान टीम ने 2 विकेट गंवाकर 163 रन बनाए थे. कप्तान मोहम्मद रिजवान ने 51 बॉल पर नाबाद 53 रन की पारी खेली थी. 164 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी लाहौर की टीम 9 विकेट गंवाकर सिर्फ 135 रन ही बना सकी थी. टीम के लिए सिर्फ फखर जमान ने ही 45 बॉल पर 63 रन की पारी खेली थी.