
PSL 2022: अल्लू अर्जुन अभिनीत पुष्पा मूवी का खुमार दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. पिछले साल दिसंबर में रिलीज होने के बाद इस मूवी के डॉयलॉग्स हर किसी के जुबां पर है. वॉर्नर, रवींद्र जडेजा और हार्दिक पंड्या जैसे कई क्रिकेटर्स अल्लू अर्जुन की नकल उतार चुके हैं.
यही नहीं, पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी पुष्पा मूवी ने धूम मचाई हुई है. इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ और अफगानी स्पिनर राशिद खान श्रीवल्ली गाने के हुक स्टेप को कॉपी कर रहे हैं. राशिद खान ने खुद इंस्टाग्राम पर वीडियो को शेयर किया है.
राशिद ने वीडियो के कैप्शन में लिखा है, 'कोई चश्मा नहीं पहना है लेकिन ट्रेंड के साथ फिर भी जा रहा हूं.'
राशिद ने चंद दिनों पहले इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह पुष्पा नाम सुनके Flower समझे क्या डायलॉग की नकल करते दिखाई दे रहे थे. मीडिया पर राशिद का यह वीडियो काफी वायरल हुआ था. उनके इस वीडियो पर ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर ने भी कमेंट करते हुए लिखा था, 'मुझे कॉपी ना करें.'
बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) में भी पुष्पा मूवी ने धमाल मचाया हुआ है. सबसे पहले बांग्लादेशी स्पिनर नजमुल इस्लाम ने अल्लू अर्जुन की नकल उतारी थी. इसके बाद कैरिबियाई ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो और ऑलराउंडर शाकिब अल हसन भी इस सूची में शामिल हो गए थे.
राशिद खान मौजूदा पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में लाहौर कलंदर्स टीम का हिस्सा हैं. हारिस रऊफ भी इसी टीम के साथ जुड़े हुए हैं. लाहौर कलंदर्स के फिलहाल दो अंक हैं और फिलहाल यह टीम पीएसएल 2022 अंक तालिका में चौथे स्थान पर है.