Advertisement

Rashid Khan: राशिद खान का क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को मुंहतोड़ जवाब, बिग बैश लीग से हटने की दी धमकी

ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने से मना कर दिया था जिसके बाद अब बवाल मचा हुआ है. राशिद खान समेत कुछ अफगानी खिलाड़ियों ने बीबीएल से हटने की धमकी दी है. ऑस्ट्रेलिया को इस साल यूएई में अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी थी.

राशिद खान राशिद खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 2:43 AM IST

ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज नहीं खेलने का फैसला किया है, जिसके बाद अब इस मामले को लेकर बवाल मचा हुआ है. अफगानिस्तान के टी20 कप्तान राशिद खान ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) के इस फैसले पर निराशा प्रकट की है. राशिद ने कहा कि वह अपने देश के लिए खेलने में गर्व महसूस करते हैं और वह यूएई में प्रस्तावित सीरीज से कंगारू टीम के हटने के बाद बिग बैश लीग (BBL) में अपने भविष्य पर विचार करेंगे.

Advertisement

बिगबैश लीग से हट सकते हैं राशिद

राशिद खान ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'मैं यह सुनकर वास्तव में निराश हूं कि ऑस्ट्रेलिया ने मार्च में हमारे साथ होने वाली सीरीज से हट गया है. मुझे अपने देश का प्रतिनिधित्व करने में बहुत गर्व होता है और हमने विश्व मंच पर काफी प्रगति की है. सीए का यह फैसला हमें उस सफर पर वापस ले जाता है. अगर अफगानिस्तान के खिलाफ खेलना ऑस्ट्रेलिया के लिए इतना ही असहज है, तो मैं बीबीएल में अपनी उपस्थिति से किसी को भी असहज नहीं करना चाहूंगा. इसलिए मैं उस प्रतियोगिता में अपने भविष्य को लेकर दृढ़ता से विचार करूंगा.'

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक पोस्ट शेयर करके कहा था कि उसकी टीम मार्च में अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में भाग नहीं लेगी. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक बयान में कहा था, 'यह फैसला तालिबान द्वारा महिलाओं एवं लड़कियों की शिक्षा- रोजगार के अवसरों के साथ ही पार्कों और जिम तक पहुंचने की उनकी क्षमता पर हालिया प्रतिबंधों की घोषणा के बाद लिया गया है. हम इस मामले में समर्थन के लिए ऑस्ट्रेलियाई सरकार को धन्यवाद देते हैं.'

Advertisement

नवीन उल हक ने भी दिया ये बयान

इससे पहले अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज नवीन उल हक ने भी कहा था कि ऑस्ट्रेलिया के एकदिवसीय सीरीज से बाहर होने के फैसले के बाद वह बीबीएल से खुद को अलग कर लेंगे. ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार अफगानिस्तान के खिलाफ कोई सीरीज रद्द नही किया है. इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम नवंबर 2021 में अफगानिस्तान के खिलाफ एक टेस्ट मैच खेलने वाली थी, लेकिन तालिबान द्वारा सत्ता पर कब्जा करने के बाद मैच को रद्द कर दिया गया था.

राशिद खान को चंद दिनों पहले ही अफगान बोर्ड ने टी20 इंटरनेशनल में अपनी टीम का कप्तान नियुक्त किया था. खास बात यह है कि राशिद खान इससे पहले सभी प्रारूपों में अफगानिस्तान की कप्तानी कर चुके हैं. साल 2019 में सितंबर-नवंबर के दौरान राशिद ने सात मैचों में टी20 टीम की कप्तानी की थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement