Advertisement

राशिद का कारनामा, सबसे कम उम्र में ICC रैंकिंग के टॉप पर पहुंचे

आईसीसी की मौजूदा गेंदबाजी रैंकिंग में राशिद खान भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के साथ संयुक्त रूप से नंबर-1 पर हैं. दोनों की समान रेटिंग (787) है .

राशिद खान राशिद खान
विश्व मोहन मिश्र
  • दुबई,
  • 20 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 5:35 PM IST

अफगानिस्तान के सितारे राशिद खान इन दिनों जबर्दस्त लय में हैं. जिम्बाब्वे के खिलाफ अफगानिस्तान की 4-1 से वनडे सीरीज जीत में राशिद 16 विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे. इसके साथ ही 19 साल का यह लेग स्पिनर वनडे रैंकिंग में नंबर-1 गेंदबाज बन गया. आईसीसी की मौजूदा गेंदबाजी रैंकिंग में राशिद खान भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के साथ संयुक्त रूप से नंबर-1 पर हैं. दोनों की समान रेटिंग (787) है .

Advertisement

ये भी पढ़िए- 19 साल के राशिद की फिरकी के आगे दुनिया के ये दिग्गज भी पस्त

पुरुषों की किसी भी आईसीसी रैंकिंग (गेंदबाज, बल्लेबाज, ऑलराउंडर) में सबसे कम उम्र में टॉप पर पहुंचने की बात करें, तो राशिद ने यह कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है. राशिद 7,092 दिन की आयु में यह उपलब्धि हासिल करने वाले क्रिकेटर बन गए हैं. उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व ऑफ स्पिनर सकलैन मुश्ताक को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 1998 में 7,683 दिन की आयु में टॉप पर पहुंचे थे.

आईसीसी की किसी भी रैंकिंग में सबसे कम उम्र में पहुंचे टॉप पर

वनडे गेंदबाज- राशिद खान (अफगानिस्तान), आयु दिन में- 7,092 (2018)

वनडे गेंदबाज- सकलैन मुश्ताक (पाकिस्तान), आयु दिन में- 7,683 (1998)

टेस्ट बैट्समैन- सचिन तेंदुलकर (भारत), आयु दिन में- 7,878 (1994)

वनडे ऑलराउंडर- शाकिब अल हसन (बांग्लादेश), आयु दिन में-

Advertisement

7,976 (2009)

वनडे गेंदबाज- कैगिसो रबाडा (साउथ अफ्रीका), आयु दिन में- 8,040 (2017)

मजे की बात है कि वेस्टइंडीज की स्टेफेनी टेलर एकमात्र क्रिकेटर हैं, जो महिला और पुरुष दोनों में सबसे कम आयु में टॉप पर पहुंचने का रिकॉर्ड रखती हैं. टेलर 6,907 दिन की आयु में 2010 में वुमन टी-20 इंटरनेशनल बल्लेबाजी में शीर्ष पर पहुंची थीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement