Advertisement

Mayank Yadav, IPL Fastest Bowling: 'दुनिया के बल्लेबाजों को रुलाएगा...', मयंक यादव की रफ्तार से पाकिस्तानी राशिद लतीफ ने कही ये बात

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 सीजन में शनिवार को लखनऊ सुपर जायंट्स ने पंजाब किंग्स को 21 रनों से हराया. मगर इसी मुकाबले में डेब्यू करते हुए मयंक यादव ने अपनी तेज गेंदबाजी से बल्लेबाजों के छक्के भी छुड़ा दिए. उनकी रफ्तार देख पाकिस्तानी दिग्गज क्रिकेटर भी कायल हो गए. राशिद लतीफ ने उनकी जमकर तारीफ की.

तेज गेंदबाज मयंक यादव. (@IPL) तेज गेंदबाज मयंक यादव. (@IPL)
aajtak.in
  • लखनऊ,
  • 31 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 12:57 PM IST

Mayank Yadav, IPL Fastest Bowling: 21 साल के तेज गेंदबाज मयंक यादव ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में डेब्यू करते ही हंगामा मचा दिया. उन्होंने अपनी रफ्तार से पंजाब किंग्स (PBKS) के बल्लेबाजों के छक्के छुड़ा दिए. मयंक की रफ्तार के पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेटर राशिद लतीफ भी कायल हो गए और उन्होंने कहा कि भविष्य में यह गेंदबाज दुनिया के बल्लेबाजों को रुलाएगा.

Advertisement

मयंक ने IPL के अपने डेब्यू मैच में 3 विकेट लेकर शनिवार को खेले गए मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को 21 रनों से जीत दिलाई. उन्होंने इस मुकाबले में लगातार 150 और 155 की रफ्तार से गेंदबाजी कर पंजाब किंग्स को बुरी तरह छकाया.

मयंक ने पंजाब टीम के जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह और जितेश शर्मा जैसे अनुभवी बल्लेबाजों को शिकार बनाया. उन्होंने 4 ओवर में 27 रन देकर 3 विकेट झटके. उनकी इस पारी पर बता करते हुए पूर्व पाकिस्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज राशिद लतीफ जमकर तारीफ की.

'थोड़ी जान बढ़ाएंगे तो काफी दूर तक जाएंगे'

यूट्यूब चैनल 'कॉट बिहाइंड' पर राशिद ने कहा, 'उनका (मयंक) का एक्शन काफी स्मूथ है और वो 155 की रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं, जो आसान नहीं है. थोड़ा खाना खाएंगे और जान बढ़ाएंगे तो काफी दूर तक जाएंगे. उनके पास रफ्तार, एक्यूरेसी और डेडली बाउंसर भी है. यह खतरनाक कॉम्बिनेशन है. लोग अब उनके बारे में लंबे समय तक बात करेंगे.'

Advertisement

राशिद ने कहा, 'उनको अपनी यॉर्कर पर थोड़ा काम करने की जरूरत है. भारतीय टीम के लिए बधाई है कि उन्होंने एक नए स्टार को ढूंढ लिया है. उनका एक्शन बताता है कि वो अपनी रफ्तार बढ़ा सकते हैं. अभी और जान बनाएगा और जब जान बनाएगा तब दुनिया के बल्लेबाजों को रुलाएगा.'

इससे पहले इतनी रफ्तार से गेंद नहीं फेंकी थी

मयंक ने पंजाब की पारी के 12वें ओवर में 155.8 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंद डाली, जो मौजूदा आईपीएल सीजन में सबसे तेज बॉल रही. दिल्ली के रहने वाले मयंक ने मैच के बाद कहा, 'क्रिकेट के अलावा सामान्य जीवन में भी मुझे ऐसी चीजें पसंद हैं जिनकी स्पीड काफी ज्यादा हो. चाहे वह रॉकेट हो, हवाई जहाज हो या सुपर बाइक, स्पीड मुझे रोमांचित और उत्साहित करती है. बचपन में मुझे जेट विमान पसंद थे और उनसे प्रेरणा मिलती थी.'

मयंक ने कहा, 'मैंने इससे पहले कभी भी 156 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद नहीं फेंकी थी. मुश्ताक अली (घरेलू टी20 ट्रॉफी) के दौरान 155 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी की है लेकिन यह मेरी सबसे तेज गेंद थी.' बता दें कि मयंक को लखनऊ फ्रेंचाइजी ने IPL 2022 में चुना था, मगर तब वो मांसपेशियों में खिंचाव के कारण एक भी मैच नहीं खेल सके थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement