Advertisement

PAK के पूर्व कप्तान ने माना- इंग्लैंड सीरीज में क्या होगा, अभी बताना मुश्किल

पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने कहा कि पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच आगामी सीरीज के परिणाम की भविष्यवाणी करना मुश्किल है.

Shaheen Shah Afridi and Azhar Ali (AFP) Shaheen Shah Afridi and Azhar Ali (AFP)
aajtak.in
  • कराची,
  • 23 जून 2020,
  • अपडेटेड 12:59 PM IST

पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने कहा कि पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच आगामी सीरीज के परिणाम की भविष्यवाणी करना मुश्किल है, क्योंकि ये दोनों टीमें कोविड-19 महामारी के कारण अप्रत्याशित परिस्थितियों में खेलेंगी. पाकिस्तानी टीम 28 जून को इंग्लैंड के लिए रवाना होगी. इस बीच उसके तीन खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच 30 जुलाई को लॉर्ड्स में शुरू होगा, जबकि तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज 29 अगस्त से हेडिंग्ले में खेली जाएगी. लतीफ ने कहा, 'यह भविष्यवाणी करना मुश्किल है कि पाकिस्तान सीरीज जीत पाएगा या नहीं, क्योंकि इस बार परिस्थितियां पूर्व के दौरों की तुलना में काफी भिन्न होंगी.'

Advertisement

ये भी पढ़ें ... इंग्लैंड टूर से पहले 3 खिलाड़ियों को कोरोना

51 साल के लतीफ ने कहा, 'और यह नहीं भूलना चाहिए कि पिछली बार यूनुस खान और मिस्बाह उल हक के बिना हमारे बल्लेबाज इंग्लैंड में संघर्ष करते नजर आए थे.' पाकिस्तान ने 2018 में लॉर्ड्स में पहला टेस्ट मैच जीता था, लेकिन हेडिंग्ले में दूसरे टेस्ट मैच में उसे हार मिली थी.

पाकिस्तान की तरफ से 37 टेस्ट मैच खेलने वाले लतीफ को नहीं लगता कि टीम में 29 खिलाड़ी और 14 अधिकारी होने के बावजूद प्रबंधन से जुड़ी कोई समस्या पैदा होगी. उन्होंने कहा, 'मुझे ऐसी कोई समस्या नजर नहीं आती क्योंकि मुख्य कोच मिस्बाह शांतचित्त इंसान हैं, जिन्होंने निजी तौर पर कभी किसी का रास्ता नहीं रोका. मुझे लगता है कि इस कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए इस तरह के बड़े दल की जरूरत भी है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement