Advertisement

IPL में ऑफ स्पिन नहीं बल्कि ये हथियार अपनाएंगे अश्विन

सोमवार को विजय हजारे ट्रॉफी में तमिलनाडु और गुजरात के बीच खेले गए मैच में अश्विन ने बीच-बीच में लेग स्पिन का भी इस्तेमाल किया. इस मैच को तमिलनाडु ने 76 रनों से जीता था.

फाइल फोटो फाइल फोटो
मोहित ग्रोवर
  • नई दिल्ली,
  • 06 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 2:09 PM IST

अपनी ऑफ स्पिन से अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों को नचा चुके भारत के स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन अब इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में लेग स्पिन डालते दिखेंगे. अश्विन लेग स्पिन को अपने हथियारों में शामिल करेंगे, पिछले कुछ दिनों से वह इस पर अभ्यास कर रहे हैं.

सोमवार को विजय हजारे ट्रॉफी में तमिलनाडु और गुजरात के बीच खेले गए मैच में अश्विन ने बीच-बीच में लेग स्पिन का भी इस्तेमाल किया. इस मैच को तमिलनाडु ने 76 रनों से जीता था.

Advertisement

अश्विन भारत की टेस्ट टीम का अहम हिस्सा हैं, वह पहले वनडे टीम का भी अभिन्न अंग थे लेकिन टीम प्रबंधन ने उन्हें आराम देने की सोची और युवा स्पिन गेंदबाजों-कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को मौका दिया. इन दोनों ने मौके का ऐसा फायदा उठाया कि अश्विन की वनडे टीम में वापसी मुश्किल हो गई है.

न्यूज़ एजेंसी IANS के अनुसार अश्विन ने कहा कि "आईपीएल में जाने के लिए यह मेरी रणनीति का हिस्सा है. मैं अपने हथियारों की संख्या बढ़ाने की कोशिश कर रहा हूं. चेन्नई में लीग क्रिकेट में मैंने अपने ऑफ स्पिन के एक्शन में अच्छी लेग स्पिन फेंकी थी."

उन्होंने कहा, "ऑफ स्पिन को पिछले 10 साल तक फेंकने के बाद कुछ चीजों में बदलाव करना चुनौतीपूर्ण होता है. लेकिन मैं संतुष्ट नहीं होना चाहता. मैंने अपने करियर में कभी नहीं सोचा कि यह बहुत है."

Advertisement

अश्विन ने कहा कि वह इस पर अकेले ही काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा, "अभी तक इस पर सिर्फ मैंने ही काम किया है, मैं अपनी अकादमी में अपने कोचों से प्रतिक्रिया जानता रहता हूं. लक्ष्मीपति बालाजी ने मेरी काफी मदद की है."

आपको बता दें कि अश्विन इस बार आईपीएल में पंजाब की टीम से खेलेंगे, उन्होंने टीम की कप्तानी करने की भी इच्छा जताई है. उन्होंने कहा कि 'अपने राज्य की टीम की कप्तानी कर चुका हूं, अगर मुझे किंग्स इलेवन पंजाब की कप्तानी मिली, तो मैं इस भूमिका को अच्छे से निभाऊंगा.' अश्विन को पंजाब की टीम ने 7.5 करोड़ रुपए में खरीदा था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement