Advertisement

Ravi Shastri Exclusive: रवि शास्त्री बोले- कोहली 2 साल और रह सकते थे कप्तान, रोहित पर दिया बड़ा बयान

टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने विराट कोहली के टेस्ट कप्तानी छोड़ने पर बयान दिया है. खास बातचीत में रवि शास्त्री ने कहा है कि विराट अभी दो साल और कप्तानी कर सकते थे.

Ravi Shastri, Virat Kohli (File Pic) Ravi Shastri, Virat Kohli (File Pic)
राहुल रावत
  • नई दिल्ली,
  • 23 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 7:29 PM IST
  • टेस्ट कप्तानी को लेकर रवि शास्त्री का बयान
  • रोहित बन सकते हैं टेस्ट कप्तान: रवि शास्त्री

Ravi Shastri Exclusive: भारतीय टीम को नए टेस्ट कप्तान की तलाश है, साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में मिली हार के बाद विराट कोहली ने टेस्ट की कप्तानी से भी इस्तीफा दे दिया था. नए लीडर को लेकर मंथन जारी है, इस बीच टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने बड़ा बयान दिया है. रवि शास्त्री का कहना है कि विराट कोहली अगले दो साल तक टेस्ट टीम की कप्तानी कर सकते थे.

आजतक के साथ एक्सक्लूज़िव बातचीत में रवि शास्त्री ने कहा कि विराट कोहली ने 5-6 साल तक टेस्ट टीम की कप्तानी की, इनमें से अधिकतर वक्त तक टीम इंडिया नंबर एक रही थी. किसी भी भारतीय कप्तान का ऐसा रिकॉर्ड नहीं है, अगर 40 जीत के बाद किसी कप्तान ने अपना पद छोड़ा है तो वह उसका निजी फैसला ही है. विराट कोहली आने वाले वक्त में अपनी बैटिंग को एन्जॉय करना चाहते हैं.

Advertisement

क्लिक करें: कौन बनेगा नया टेस्ट कप्तान? पूर्व भारतीय कैप्टन ने सुझाया इस खिलाड़ी का नाम 

रवि शास्त्री ने कहा कि विराट कोहली अगले दो साल तक भारत की कप्तानी कर सकते थे, क्योंकि टीम इंडिया अब लंबे वक्त तक घर पर ही क्रिकेट खेलेगी. ऐसा होता तो विराट कोहली के खाते में 50-60 जीत होती. विराट कोहली का रिकॉर्ड शानदार है, उन्होंने ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड में जाकर जीत दर्ज की है.

रोहित शर्मा को लेकर क्या बोले रवि शास्त्री

टेस्ट कप्तानी के लिए रोहित शर्मा के नाम पर चर्चा को लेकर रवि शास्त्री ने कहा कि अगर रोहित फिट हैं, तो वह कप्तान बन सकते हैं. उन्हें साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए उप-कप्तान बनाया गया था वह चोट की वजह से नहीं जा सके. लेकिन अगर वह उप-कप्तान हैं, तो कप्तान क्यों नहीं हो सकते.

रवि शास्त्री ने कहा कि रोहित शर्मा का उप-कप्तान कौन होगा, ये देखना होगा. क्योंकि ये भी देखना होगा कि वह प्लेयर प्लेइंग-11 में जगह बना सके, क्योंकि अगर उप-कप्तान के नाम का ऐलान कर दिया और वो प्लेयर अपनी जगह ही पक्की नहीं रख पाया तो ये ठीक नहीं होगा. 

Advertisement

गौरतलब है कि रवि शास्त्री और विराट कोहली की जोड़ी ने ही पिछले पांच-6 साल में टीम इंडिया को आगे बढ़ाया है. दोनों की जोड़ी एक साथ ही टूट गई, टी-20 वर्ल्डकप के बाद रवि शास्त्री का बतौर कोच कार्यकाल खत्म हो गया. वहीं, टी-20 वर्ल्ड कप के बाद ही विराट कोहली के हाथों से एक-एक करके तीनों फॉर्मेट की कप्तानी चली गई.


 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement