
टीम इंडिया टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड से भिड़ने के लिए तैयार है. एडिलेड में 10 नवंबर को यह मुकाबला होना है, जहां भारत और इंग्लैंड के बीच फाइनल में पहुंचने की जंग होगी. टीम इंडिया की इस बड़े मैच के लिए क्या रणनीति होगी, इसपर हर कोई मंथन कर रहा है.
टीम इंडिया के पूर्व कोच और कमेंटेटर रवि शास्त्री ने भारत को इंग्लैंड के खिलाफ जीत का मंत्र दिया है. रवि शास्त्री का कहना है कि भारत को सेमीफाइनल में जीतना हो तो अपने एक्स-फैक्टर प्लेयर को खिलाना होगा, जो कि ऋषभ पंत हैं. रवि शास्त्री ने कहा कि दिनेश कार्तिक एक शानदार टीम प्लेयर हैं, लेकिन इंग्लैंड जैसी टीम के खिलाफ जब बात मैच जिताने की आती है तब आपको एक अटैकिंग प्लेयर चाहिए. एक लेफ्ट हैंडर उस तरह की टीमों के खिलाफ काम कर सकता है, जो मैच विनर हो.
पूर्व कोच बोले कि ऋषभ ने इंग्लैंड में और उसके खिलाफ बेहतर प्रदर्शन किया है, अपने दम पर मैच जिताए हैं. सेमीफाइनल से पहले रवि शास्त्री ने कहा कि ऋषभ पंत आपकी टीम में एक्स-फैक्टर लाते है और वही सेमीफाइनल में हो सकता है. अगर आपको मैच जीतना है तो ऐसे प्लेयर टीम में होना जरूरी हैं.
क्लिक करें: T-20 वर्ल्ड कप के बीच स्टार प्लेयर ने लिया संन्यास, शेयर की जूते टांगने की फोटो
भरोसे पर खरे नहीं उतरने दिनेश कार्तिक!
बता दें कि टीम इंडिया ने इस टी-20 वर्ल्ड कप में ऋषभ पंत की बजाय दिनेश कार्तिक पर भरोसा जताया है. जिम्बाब्वे के खिलाफ दिनेश कार्तिक को आराम दिया गया और ऋषभ पंत को खिलाया गया, हालांकि वह सिर्फ 3 ही रन बना पाए और मौका भुना नहीं पाए. लेकिन कई एक्सपर्ट्स का कहना है कि सेमीफाइनल, फाइनल में ऋषभ को मौका मिलना चाहिए.
टी-20 वर्ल्ड कप से पहले दिनेश कार्तिक बेहतर फॉर्म में थे और इसी वजह से उन्हें मौके भी मिल रहे थे. लेकिन वर्ल्ड कप में आते ही उन्होंने निराश किया. दिनेश कार्तिक ने इस वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ 1, साउथ अफ्रीका के खिलाफ 6 और बांग्लादेश के खिलाफ 7 रन बनाए हैं. नीदरलैंड्स के खिलाफ उनकी बैटिंग नहीं आई और जिम्बाब्वे के खिलाफ उन्हें खिलाया नहीं गया.
दोनों टीमों का स्क्वॉड
इंग्लैंड की टीम: जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, एलेक्स हेल्स, हैरी ब्रुक, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, फिल साल्ट, बेन स्टोक्स, रीस टॉप्ली, डेविड विली, क्रिस वोक्स और मार्क वुड.
रिजर्व प्लेयर: टायमल मिल्स, लियाम डॉसन और रिचर्ड ग्लीसन.
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी.
स्टैंडबाय खिलाड़ी: श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर.