Advertisement

Ravi Shastri On Team India: ‘लगा हमारी छुट्टी हो गई’, सीरीज हार पर पूर्व कोच रवि शास्त्री का खुलासा

टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने एक बार फिर पुराने अनुभवों को साझा किया है. रवि शास्त्री ने साल 2018 में मिली दो विदेशी धरती पर हार का जिक्र किया और बताया कि कैसे टीम इंडिया ने उसके बाद बेस्ट टेस्ट टीम बनने का सफर तय किया.

Ravi Shastri (File Pic) Ravi Shastri (File Pic)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 10:14 AM IST
  • टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री का बयान
  • साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड में हारी थी टीम इंडिया

Ravi Shastri On Team India: टी-20 वर्ल्डकप के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कोच पद से हटे रवि शास्त्री इस वक्त लगातार सुर्खियों में हैं. रवि शास्त्री इंटरव्यू दे रहे हैं, जिनमें से कई बयान सामने आ रहे हैं. इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व कोच ने एक बयान दिया है, जिसमें उनका दावा है कि जब हमने विदेश में लगातार दो सीरीज गंवाई तो लगा कि हमारी छुट्टी हो जाएगी. 

Advertisement

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर के साथ एक बातचीत में रवि शास्त्री बोले कि साल 2018 में हम विदेश में दो सीरीज़ हारे थे, साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2-1 और फिर इंग्लैंड के खिलाफ 4-1, उसके बाद ही हमें लगा था कि इस टीम को बेहतर टेस्ट टीम बनाया जा सकता है. 

रवि शास्त्री ने उस वक्त टीम इंडिया को बेस्ट टेस्ट टीम भी बताया था, जिसपर काफी बहस हुई थी. रवि शास्त्री ने अब उसी किस्से को याद करते हुए कहा कि साल 2017 में मैंने ये बात कही थी, तो लोग हमपर हंसते थे. हम उस ओर बढ़ रहे थे, लेकिन हमारे ऊपर तभी ये दो सीरीज़ हार आ गईं.

पूर्व कोच ने बताया कि साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड में सीरीज हार के बाद मुझे लगा कि हमारा काम हो गया और अब छुट्टी होगी. उसके बाद हमने फिटनेस पर ज़ोर दिया, इसी के बाद ऑस्ट्रेलिया का दौरा आया. जहां हमारी ओर से पूरी जान लगा दी गई.

Advertisement

बता दें कि विराट कोहली की अगुवाई में ही साल 2018 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में 2-1 से हराया था. टीम इंडिया की ऑस्ट्रेलियाई धरती पर ये पहली टेस्ट सीरीज़ जीत थी, जो ऐतिहासिक रही. इसके बाद भारत ने 2021 में भी ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में 2-1 से हराया, तब भी रवि शास्त्री ही भारतीय टीम के कोच थे. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement