Advertisement

Virat Kohli and Ravi Shastri: 'कोहली मशीन हैं, लेकिन भूख बाकी है...', पूर्व कोच का विराट पर बयान

विराट कोहली ने ढाई साल से शतक और छह महीनों से इंटरनेशनल फिफ्टी नहीं लगाई है. मगर फिर भी पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री को कोहली पर पूरा भरोसा है. उन्होंने कहा कि एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ फिफ्टी लगाकर कोहली लोगों को करारा जवाब देंगे. विराट कोहली ( Virat Kohli) एक मशीन हैं और बाकी भारतीयों से ज्यादा फिट हैं...

Virat Kohli and Ravi Shastri (Twitter) Virat Kohli and Ravi Shastri (Twitter)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 6:37 PM IST

Virat Kohli and Ravi Shastri: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली इन दिनों अपने बेहद खराब दौर से गुजर रहे हैं. वह लगातार बड़ा स्कोर बनाने के लिए जूझते दिखाई दे रहे हैं. कोहली ने ढाई साल से शतक और छह महीनों से इंटरनेशनल फिफ्टी नहीं लगाई है. मगर फिर भी पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री को कोहली पर पूरा भरोसा है.

Advertisement

कोहली ने हाल ही में एक महीने का ब्रेक लिया है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि वह एकदम फ्रेश मूड से मैदान में उतर सकते हैं. साथ ही पुरानी लय हासिल कर सकते हैं. कोहली को अब सीधे एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलना है. रवि शास्त्री का भी मानना है कि कोहली इस मैच में फिफ्टी लगाएंगे.

'कोहली ने तीन साल में सबसे ज्यादा मैच खेले'

रवि शास्त्री ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, 'यदि आप पिछले तीन सालों में दुनिया के टॉप बल्लेबाजों को देखें, तो उसमें विराट कोहली ने ही सबसे ज्यादा मैच खेले हैं. इस बात ने मुझे सबसे ज्यादा चौंकाया है. बतौर कप्तान तीनों फॉर्मेट खेलना भी बेहद अलग बात है. यही वजह हो सकती है कि ब्रेक आया.'

'कोहली एक मशीन हैं, उनमें भूख बाकी है'

Advertisement

उन्होंने कहा, 'मैं अनुभव के साथ कह सकता हूं कि कोहली से ज्यादा फिट कोई भारतीय क्रिकेटर नहीं है. उसके जैसी कोई मेहनत नहीं करता है. वह अपनी उम्र में काफी फिट है. वह एक मशीन है. अगर वह अपना दिमाग सही कर ले तो यह एक सही खेल की दिशा में बढ़ने की तरह होगा. उसके जैसे प्लेयर की एक या दो पारियां आ जाएं, तो सब ठीक हो जाता है. बस एक पारी चाहिए.'

शास्त्री ने कहा, 'अच्छा प्रदर्शन करने से मानसिक शक्ति वापस आती है. भूख और जोश कम नहीं होगा. मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि वह अब भी भूखा (रनों का) है. अभी गर्मी दिखाना बाकी है. कोहली ने एशिया कप के पहले मैच में फिफ्टी लगाई तो लोगों का मुंह बंद हो जाएगा. जो हो चुका है, वह सिर्फ इतिहास है. लोगों की याददाश्त बेहद कमजोर होती है.'

पाकिस्तान के खिलाफ कोहली के सबसे ज्यादा रन

बता दें कि एशिया कप 2022 की शुरुआत शनिवार यानी 27 अगस्त से हो रही है. 28 अगस्त को भारतीय टीम को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला खेलना है. वैसे देखा जाए तो कोहली का पाकिस्तान के खिलाफ बेहतरीन रिकॉर्ड रहा है. वह पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा टी20 रन बनाने वाले भारतीय प्लेयर हैं. पाकिस्तान के खिलाफ कोहली ने अब तक कुल 7 टी20 मैच खेले, जिसमें 77.75 की बेहतरीन औसत से 311 रन बनाए हैं.

Advertisement

कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ पिछले दो टी20 मैचों में फिफ्टी जमाई है. आखिरी बार 24 अक्टूबर 2021 को भारत और पाकिस्तान का मैच हुआ था. इस मैच में भले ही भारतीय टीम की 10 विकेट से हार हुई हो, लेकिन कोहली ने ताबड़तोड़ 57 रनों की पारी खेली थी. इससे पहले 2016 के वर्ल्ड कप में मुकाबला हुआ था. तब कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 55 रन बनाते हुए टीम को 6 विकेट से जीत दिलाई थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement