Advertisement

Ravi Shastri, Virat Kohli: इस प्लेयर को प्लेइंग-11 में लाना चाहते थे शास्त्री, कोहली ने कर दिया था मना

रवि शास्त्री अब कोच पद से हट गए हैं और फिर टीवी पर वापसी कर चुके हैं. ऐसे में वो अपने पुराने किस्से साझा कर रहे हैं, इसी बीच रवि शास्त्री ने बताया कि कैसे एक प्लेयर को लेकर जब टीम में लेने की बात की, तो विराट कोहली ने सीधे इनकार कर दिया. 

रवि शास्त्री, विराट कोहली (फाइल) रवि शास्त्री, विराट कोहली (फाइल)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 1:43 PM IST
  • विराट कोहली को लेकर रवि शास्त्री का बयान
  • शिखर धवन की वापसी को लेकर हुई थी बात

Ravi Shastri, Virat Kohli: टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री और विराट कोहली की जोड़ी ने मिलकर भारत को कई मैच और सीरीज़ जिताए हैं. रवि शास्त्री अब कोच पद से हट गए हैं और फिर टीवी पर वापसी कर चुके हैं. ऐसे में वो अपने पुराने किस्से साझा कर रहे हैं, इसी बीच रवि शास्त्री ने बताया कि कैसे एक प्लेयर को लेकर जब टीम में लेने की बात की, तो विराट कोहली ने सीधे इनकार कर दिया. 

रवि शास्त्री ने बताया कि साल 2017 की चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद जब टेस्ट टीम में उन्होंने शिखर धवन की एंट्री की बात की, तब विराट कोहली की कुछ अलग राय थी. एक टीवी शो में रवि शास्त्री ने बताया कि जब मुरली विजय सर्जरी से पूरी तरह से ठीक नहीं हुए थे, तब उन्होंने शिखर धवन को टीम में लाने की मांग की थी.

शिखर धवन ने उससे पहले चैम्पियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया था, ऐसे में रवि शास्त्री ने विराट कोहली से इसको लेकर बात की थी. रवि शास्त्री बोले कि मैंने विराट से कहा कि यही टीम में आ सकता है, इसका टूर्नामेंट बेहतरीन गई है. लेकिन विराट ने सीधा मना कर दिया. 

तब विराट कोहली ने जवाब दिया कि हमने पहले ही किसी को मौका देने की सोची है, ऐसे में हम उसी प्लान पर काम करेंगे. लेकिन रवि शास्त्री के बाद में ज़ोर देने पर शिखर धवन को मौका मिला. शिखर धवन ने वापसी करते हुए श्रीलंका के खिलाफ 190 रनों की पारी खेली. भारत की उस टेस्ट मैच में जीत हुई थी.

गौरतलब है कि रवि शास्त्री इससे पहले भी टीम सिलेक्शन को लेकर बयान दे चुके हैं. टी-20 वर्ल्डकप के बाद भारत के कोच के तौर पर रवि शास्त्री का कार्यकाल खत्म हुआ था, जिसके बाद उन्होंने टीवी पर वापसी की. 

Advertisement


 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement