
Yusuf Pathan-Mitchell Johnson Fight: लीजेंड्स क्रिकेट लीग के क्वालिफायर मुकाबले में दो दिग्गज आपस में भिड़ गए थे. रविवार (2 अक्टूबर) को भीलवाड़ा किंग्स और इंडिया कैपिटल्स के बीच मैच खेला गया था. मगर इसी दौरान भीलवाड़ा के यूसुफ पठान और कैपिटल्स के मिचेल जॉनसन के बीच धक्का-मुक्की देखने को मिली.
इस लड़ाई का एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि जॉनसन ने किस तरह यूसुफ पठान के साथ बहस की और फिर धक्का-मुक्की भी की. इस मैच के बाद जॉनसन को उनकी इस बदतमीजी की सजा भी मिल गई.
जॉनसन पर लगा मैच फीस का जुर्माना
जॉनसन को यह सजा लीजेंड्स क्रिकेट लीग के कमिश्नर और पूर्व भारतीय क्रिकेटर रवि शास्त्री ने दी है. उन्होंने जॉनसन पर मैच फीस का 50 फीसदी जुर्माना लगाया गया है. बता दें कि इस मैच में रनों की बौछार देखने को मिली थी. दोनों टीमों ने मिलकर इस मैच में 450 से अधिक रन बनाए. अंत में इंडिया कैपिटल्स ने 4 विकेट से जीत दर्ज की.
बीच बचाव के लिए अंपायर को आना पड़ा था
बता दें कि यह घटना भीलवाड़ा किंग्स की पारी के 19वें ओवर के दौरान हुई. उस वक्त मिचेल जॉनसन ने यूसुफ पठान को कुछ कहा, जिसके बाद यूसुफ ने जवाब दिया. दोनों के बीच इस दौरान तीखी कहासुनी हुई, लेकिन हद तो तब हो गई जब मिचेल जॉनसन ने यूसुफ पठान को धक्का दे दिया.
इसके बाद बाकी प्लेयर्स और अंपायर आए और बीच-बचाव किया. इस लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हुआ. लीजेंड्स लीग क्रिकेट के सह-संस्थापक और सीईओ रमन रहेजा भी इस घटना से निराश नजर आए.
'उम्मीद है ऐसी कोई चीज दोहराई नहीं जाएगी'
रमन रहेजा ने कहा, 'इस लीग के द्वारा हम गंभीर और प्रतिस्पर्धी क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए यहां हैं. इस मैच में जो कुछ हुआ वह नहीं होना चाहिए था. किसी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले हमने कई बार वीडियो को बारीकी से देखा है. मुझे उम्मीद है कि सभी को स्पष्ट संदेश मिल गया होगा कि खेल भावना सबसे महत्वपूर्ण है और इस लीग में ऐसी कोई चीज दोहराई नहीं जाएगी.'