Advertisement

Ravi Shastri: 'यदि उन्हें ठेस पहुंची है, तो यह खुशी की बात...' अश्विन की टिप्पणी पर बोले रवि शास्त्री

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2019 में हुए सिडनी टेस्ट के दौरान कुलदीप यादव ने शानदार परफॉर्म किया था. कुलदीप ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पहली पारी में पांच विकेट हासिल किए थे. वैसे, वह मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ था, जिसके चलते भारत ने ऐतिहासिक सीरीज जीत हासिल की थी. 

Ravi Shastri (getty) Ravi Shastri (getty)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:45 PM IST
  • रवि शास्त्री को अपने बयान पर पछतावा नहीं 
  • अश्विन ने शास्त्री को लेकर किया था खुलासा

Ravi Shastri: रविचंद्रन अश्विन ने हालिया इंटरव्यू में 2018-19 के ऑस्ट्रेलिया दौरे को लेकर खुलासा किया था. अश्विन ने कहा था कि कैसे तत्कालीन हेड कोच रवि शास्त्री ने कुलदीप यादव को विदेशों में भारत का नंबर वन स्पिनर कहा था. रवि शास्त्री के इस बयान पर अश्विन ने महसूस किया कि उन्हें अकेला छोड़ दिया गया था.

अश्विन की इस टिप्पणी पर रवि शास्त्री ने बड़ा बयान दिया है. रवि शास्त्री ने कहा है कि अगर अश्विन को मेरे बयान से ठेस पहुंची हो, तो मुझे इस बात की खुशी है कि मैंने यह बयान दिया.

Advertisement

रवि शास्त्री ने कहा, 'अश्विन सिडनी टेस्ट में नहीं खेले और कुलदीप ने अच्छी गेंदबाजी की. इसलिए यह उचित है कि मैं कुलदीप को मौका दूं. अगर इससे अश्विन को ठेस पहुंची है तो मैं बहुत खुश हूं. इसने उसे कुछ अलग करने के लिए प्रेरित किया. मेरा काम हर किसी के टोस्ट पर मक्खन लगाना नहीं है. मेरा काम बिना किसी एजेंडे के तथ्यों को बताना है.'

शास्त्री ने कहा, 'यदि आपका कोच आपको चुनौती देता है, तो आप क्या करेंगे? रोते हुए घर जाएंगे और कहेंगे कि मैं वापस नहीं आऊंगा. मैं एक खिलाड़ी के रूप में इसे एक चुनौती के रूप में लूंगा, ताकि कोच को गलत साबित किया जा सके. अगर कुलदीप पर मेरे बयान से अश्विन को ठेस पहुंची है, तो मुझे खुशी है कि मैंने यह बयान दिया. इसने उन्हें कुछ अलग करने के लिए मोटिवेट किया है.'

Advertisement

रविचंद्रन अश्विन ने क्रिकेट मंथली को दिए इंटरव्यू में कहा था, 'मैं रवि भाई का काफी सम्मान करता हूं. उस क्षण काफी चोट पहुंची. हम सभी इस बारे में बात करते हैं कि अपने साथियों की सफलता का आनंद लेना कितना महत्वपूर्ण है. मैं कुलदीप के लिए खुश था. मैं पांच विकेट हासिल नहीं कर पाया, लेकिन ऑस्ट्रेलिया में उसके पास पांच विकेट हैं. यहां तक ​​​​कि जब मैंने अच्छी गेंदबाजी की है, तब भी मैं वहां पांच विकेट नहीं ले पाया.'

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2019 में हुए सिडनी टेस्ट के दौरान कुलदीप यादव ने शानदार परफॉर्म किया था. कुलदीप ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पहली पारी में पांच विकेट हासिल किए थे. वैसे, वह मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ था. जिसके चलते भारत ने ऑस्ट्रेलिया में पहली बार टेस्ट सीरीज जीत हासिल की थी.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement