Advertisement

कोच शास्त्री ने 'हिटमैन' को दिया नया नाम, जानकर चौंक जाएंगे आप

हिटमैन रोहित के असाधारण कीर्तिमान से न सिर्फ उनकी वाइफ रीतिका भावुक हो उठीं, बल्कि टीम इंडिया के चीफ कोच रवि शास्त्री भी खुद को रोक नहीं पाए.

शास्त्री-रोहित शास्त्री-रोहित
विश्व मोहन मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 14 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 3:25 PM IST

वनडे में रिकॉर्ड तीसरा दोहरा शतक लगाने के बाद से रोहित शर्मा सुर्खियों में हैं. हिटमैन रोहित के इस असाधारण कीर्तिमान से न सिर्फ उनकी वाइफ रीतिका भावुक हो उठीं, बल्कि टीम इंडिया के चीफ कोच रवि शास्त्री भी खुद को रोक नहीं पाए. शास्त्री ने तो मैच के बाद रोहित का नया नाम रख दिया.

यहां क्लिक कर आप इंटरव्यू देख सकते हैं

Advertisement

... और शास्त्री ने कहा- रोहित पैसा वसूल शर्मा

दरअसल, मोहाली वनडे के बाद बीसीसीआई ने ट्विटर पर वीडियो का लिंक शेयर किया है. 4:09 मिनट के इस वीडियो में शास्त्री रोहित शर्मा का इंटरव्यू लेते नजर आ रहे हैं. बातचीत के आखिर में वह रोहित को दोहरे शतक के लिए गर्मजोशी से बधाई देते हैं और कहते हैं- 'आज आप हमारे लिए रोहित पैसा वसूल शर्मा हो.'

रोहित ने माना- धोनी और गेल की तरह पावरफुल नहीं

'आप पहले से ज्यादा मजबूत बनकर उभरे हैं...भारत के बड़े मैदानों में शुमार मोहाली ग्राउंड पर आप गेंदों को बाउंड्री से ऐसे बाहर भेज रहे थे, जैसा कि टेनिस बॉल क्रिकेट खेल रहे हों, खासतौर पर बचपन के दिनों में.' शास्त्री के इस सवाल पर रोहित ने कहा, ' हमारे ट्रेनर शंकर बासु का शुक्रिया, जो हमलोगों के साथ काफी मेहनत कर रहे हैं. दरअसल, गेंद की लाइन में आना और उसे टाइम करना ही मेरी ताकत है. मैं मुझे पता है कि मैं धोनी ओर गेल की तरह शक्तिशाली नहीं हूं. मैं अपने शॉट की टाइमिंग पर भरोसा करता हूं.और यही मैंने किया '

Advertisement

कहा- तीनों दोहरे शतक मुश्किल हालात में आए

यह पूछे जाने पर कि आपके तीन दोहरे शतकों में से किसे आप सबसे बहतरीन मानेंगे. इस पर रोहित ने कहा,' इनमें से किसी एक को चुनना बड़ा मुश्किल है. ये तीनों मुश्किल हालात में बने थे. मैंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 209 रनों की पारी सीरीज के निर्णायक मैच में खेली थी. इसके बाद श्रीलंका के खिलाफ 264 रन तब बनाए थे, जब मैं उंगली में चोट लगने की वजह से तीन महीने बाद वापसी कर रहा था और नर्वस था कि मैं रन बना पाऊंगा या नहीं. और अब 208* तब बनाए, जब सीरीज का पहला मैच गंवाने के बाद दूसरे मैच में वापसी करना जरूरी था.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement