Advertisement

IND vs NZ ODI Series Ravi Shastri: रवि शास्त्री ने विराट कोहली को तीसरा वनडे नहीं खेलनेे की दी सलाह, सचिन का दिया उदाहरण

टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने विराट कोहली को अहम सुझाव दिया है. रवि शास्त्री नेे कहा है कि विराट कोहली को तीसरा वनडे खेलने के बजाय रणजी ट्रॉफी का मैच खेलना चाहिए. विराट कोहली ने व्हाइट गेंद क्रिकेट में फॉर्म तो हासिल कर लिया है, लेकिन टेस्ट मैचों में वह काफी दिनों से बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं.

विराट कोहली और रवि शास्त्री विराट कोहली और रवि शास्त्री
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 8:48 AM IST

भारतीय टीम फिलहाल न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने में व्यस्त है. दोनों देशों के बीच पहला वनडे मुकाबला खेला जा चुका है जिसमें भारत को 12 रनों से जीत मिली थी. अब दोनों देशों के बीच दूसरा वनडे मुकाबला 21 जनवरी को रायपुर से खेला जाना है. दूसरे वनडे मुकाबले से पहले टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने विराट कोहली को अहम सुझाव दिया है.

Advertisement

रवि शास्त्री ने कहा कि विराट को सीरीज का आखिरी यानी कि तीसरा वनडे खेलने के बजाय रणजी ट्रॉफी मैच खेलना चाहिए, ताकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले आत्मविश्वास हासिल किया जा सके. कोहली ने व्हाइट गेंद क्रिकेट में फॉर्म हासिल कर लिया है, लेकिन टेस्ट मैचों में वह काफी दिनों से बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं. विराट कोहली का आखिरी टेस्ट शतक साल 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ आया था. विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ हाल ही में दो मैचों की टेस्ट सीरीज में भी भाग लिया था जहां उनके बल्ले से कुल 45 रन निकले थे.

टॉप प्लेयर फर्स्ट क्लास नहीं खेलते: शास्त्री

रवि शास्त्री ने कमेंट्री के दौरान कहा, 'मेरा हमेशा से मानना ​​रहा है कि आपको अधिक प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलने चाहिए, खासकर जब आप भारत में बहुत अधिक खेलने जा रहे हों. मैं महसूस करता हूं कि टॉप खिलाड़ी पर्याप्त प्रथम श्रेणी क्रिकेट नहीं खेलते हैं. चारों ओर काफी क्रिकेट है, आप जोखिम नहीं उठाना चाहते. लेकिन, कभी-कभी आपको चालाक होना पड़ता है और बड़ी पिक्चर को देखते हुए कुछ मुकाबलों का त्याग करना पड़ता है.'

Advertisement

क्लिक करें- ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले टीम इंडिया के लिए गुड न्यूज, प्रैक्टिस पर लौटे जडेजा, Video

रवि शास्त्री ने आगे कहा, 'इस समय बड़ी पिक्चर ऑस्ट्रेलिया है. मुझे लगता है कि विराट कोहली को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरा वनडे नहीं खेलकर बॉर्डर गावस्कर सीरीज की तैयारी के लिए रणजी मैच खेलना चाहिए.' आपको बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा वनडे मुकाबला 24 जनवरी को आयोजित होना है. इसी दिन दिल्ली की टीम हैदराबाद के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मुकाबले में खेलने उतरेगी.

शास्त्री ने याद दिलाया सालों पुराना वाकया

शास्त्री ने सचिन तेंदुलकर का उदाहरण दिया जिन्होंने 25 साल पहले ऐसे ही ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले एक घरेलू मैच खेलने का फैसला किया था. शास्त्री ने कहा, '25 साल पहले सचिन तेंदुलकर एक ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ सीसीआई में खेलने गए और दोहरा शतक बनाया. दो महीने बाद 1998 में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सभी फॉर्मेट को मिलाकर 1000 से ऊपर रन बनाए थे. उन्होंने शानदार दोहरा शतक जमाया और ऑस्ट्रेलिया को पता था कि वह इस खिलाड़ी को जल्दी आउट नहीं कर पाएगा.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement