Advertisement

Team India: Ravichandran Ashwin ने सेलिब्रेट की शादी की 10वीं एनिवर्सरी, वाइफ के लिए लिखा ये पोस्ट

मौजूदा वर्ल्ड कप में रविचंद्रन अश्विन ने चार साल बाद टी20 टीम में वापसी करते हुए शानदार प्रदर्शन किया था. इस दौरान अश्विन ने कुल तीन मुकाबलों में भाग लिया और 10.50 की औसत से छह विकेट चटकाए. न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी टी20 एवं टेस्ट सीरीज के लिए भी अश्विन को भारतीय टीम में शामिल किया गया है.

R Ashwin and Prithi Narayanan (instagram) R Ashwin and Prithi Narayanan (instagram)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 3:05 PM IST
  • रविचंद्रन अश्विन की शादी की आज 10वीं सालगिरह 
  • 2011 में हुई थी अश्विन-प्रीति नारायण की शादी

टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की शादी की आज (13 नवंबर) 10वीं सालगिरह है. अश्विन ने इस खास मौके पर अपनी वाइफ प्रीति नारायण के संग इंस्टाग्राम पर एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की है. शेयर की गई तस्वीर में दोनों अपने हाथ में सॉफ्टी आइसक्रीम लिए हुए दिखाई दे रहे हैं. तस्वीर को देखकर लगता है कि दोनों किसी गार्डन में मौजूद हैं.

Advertisement

अश्विन ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा- 'वे कहते हैं कि शादियां स्वर्ग में बनती हैं.' लेकिन हम उस रिश्ते में एक साथ कैसे आगे बढ़ते हैं, खामियों को स्वीकार करते हैं और एक-दूसरे की ताकत का सराहना करते हैं, यह पार्टनरशिप की सफलता को शादी के रूप में निर्धारित करेगा. प्रीति और मैं आज अपनी शादी की 10वीं सालगिरह पूरी कर रहे हैं और यह एक शानदार यात्रा रही है. हैप्पी एनिवर्सरी बेबी.'

अश्विन और‌ प्रीति नारायण की शादी 13 नवंबर 2011 को हुई थी.दोनों ने एक ही कॉलेज से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी और तभी दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे थे. जुलाई 2015 को अश्विन और प्रीति एक बच्ची के माता-पिता बने, जिसका नाम अकीरा रखा गया था. दिसंबर 2016 में दोनों एक बार फिर से एक बच्ची के पेरेंट्स बने.

Advertisement

रविचंद्रन अश्विन ने भारत की तरफ से 239 इंटरनेशनल मैच खेलकर और 621 विकेट चटकाए हैं. अश्विन ने इस दौरान बल्ले से भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 3483 रन भी बनाए हैं. टेस्ट मैचों की बात करें तो अश्विन ने 79 टेस्ट मैचों में 24.56 की औसत से 413 विकेट हासिल किए हैं.

वहीं, वनडे इंटरनेशनल में उनके नाम 111 मैचों में 32.91 की औसत से 150 विकेट दर्ज हैं. टी20 इंटरनेशनल में अश्विन ने अब तक 49 मैचों में 58 विकेट चटकाए हैं. दाएं हाथ के ऑफ स्पिनर अश्विन वर्ल्ड कप 2011 विश्व कप और चैम्पियंस ट्रॉफी 2013 में विजयी भारतीय टीम का हिस्सा रह चुके हैं.

मौजूदा वर्ल्ड कप में रविचंद्रन अश्विन ने चार साल बाद टी20 टीम में वापसी करते हुए शानदार प्रदर्शन किया था. इस दौरान अश्विन ने कुल तीन मुकाबलों में भाग लिया और 10.50 की औसत से छह विकेट चटकाए. न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी टी20 एवं टेस्ट सीरीज के लिए भी अश्विन को भारतीय टीम में शामिल किया गया है. 



 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement