Advertisement

Mahesh Pithiya: 'डुप्लीकेट अश्विन' के आगे ही ढेर हुए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज, स्टीव स्मिथ को बार-बार किया बोल्ड!

ऑस्ट्रेलिया की टीम टेस्ट सीरीज से पहले स्पिन खेलने की प्रैक्टिस में जुटी है. महेश पिथिया की मदद से वह रविचंद्रन अश्विन को समझने की कोशिश कर रही है, लेकिन उसके लिए यह आसान नहीं हो रहा है.

रविचंद्रन अश्विन की तरह बॉलिंग करते हैं महेश पिथिया रविचंद्रन अश्विन की तरह बॉलिंग करते हैं महेश पिथिया
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 10:43 AM IST

ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम भारत के खिलाफ 9 फरवरी से शुरू होने वाली सीरीज के लिए तैयारी में जुटी है. भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें चार टेस्ट मैच के लिए आमने-सामने होंगी, इसके लिए बेंगलुरु में ऑस्ट्रेलियाई टीम अपना कैंप लगाकर बैठी है. टीम इंडिया के स्पिनर्स का सामना करने के लिए कंगारू बल्लेबाज विशेष तैयारी कर रहे हैं.

सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी हैं महेश पिथिया ने, जो हू-ब-हू रविचंद्रन अश्विन की तरह बॉलिंग करते हैं. और टेस्ट सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ बतौर नेट बॉलर जुड़े हैं. महेश पिथिया ने बीते दिनों ऑस्ट्रेलिया के कई बल्लेबाजों को बॉलिंग करवाई, इनमें से स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ भी शामिल हैं.

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक, नेट्स में महेश पिथिया ने स्टीव स्मिथ को काफी परेशान किया. कई बार स्टीव स्मिथ बोल्ड हुए तो कुछ बार वह स्टम्प होते दिखे. इतना ही नहीं कई बार वह महेश पिथिया को पढ़ने में असफल रहे और सही से शॉट भी नहीं खेल पाए.

क्लिक करें: कौन है अश्विन का डुप्लीकेट, जो ऑस्ट्रेलियाई टीम को टेस्ट सीरीज के लिए कर रहा तैयार

आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत के कई लोकल स्पिनर्स को बतौर नेट बॉलर अपने साथ जोड़ा है, ऐसा इसलिए किया है ताकि वह भारतीय स्पिनर्स को खेलने के लिए तैयार हो सकें. महेश पिथिया को इसलिए लाया गया है, क्योंकि उनका एक्शन, बॉलिंग का तरीका पूरी तरह से रविचंद्रन अश्विन की तरह है. 

इनके अलावा कंगारू टीम ने जम्मू-कश्मीर के बॉलर आबिद मुश्ताक को भी हायर किया है, जो लेफ्ट-आर्म स्पिन फेंकते हैं. बता दें कि भारतीय टीम में रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल भी लेफ्ट आर्म स्पिन फेंकते हैं. यही कारण है कि ऑस्ट्रेलिया की टीम हर तरह से स्पिनर्स को लेकर तैयार दिखना चाहती है. लेकिन भारतीय पिचों पर भारतीय स्पिनर्स का सामना करना इतना आसान भी नहीं है. 

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिए भारत की टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर. अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव.

भारत दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम: 
पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, कैमरून ग्रीन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, लांस मॉरिस, टोड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), मिशेल स्टार्क, मिशेल स्वेपसन, डेविड वॉर्नर

ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा ( टेस्ट सीरीज शेड्यूल):
पहला टेस्ट-
9 से 13 फरवरी, नागपुर
दूसरा टेस्ट- 17 से 21 फरवरी, दिल्ली
तीसरा टेस्ट- 1 से 5 मार्च, धर्मशाला
चौथा टेस्ट- 9 से 13 मार्च, अहमदाबाद 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement