Advertisement

Test Cricket: टेस्ट क्रिकेट में रचा जाएगा इतिहास... 2 दिन में 4 खिलाड़ी पूरा करेंगे स्पेशल शतक, इस भारतीय का भी नाम शामिल

टेस्ट क्रिकेट के लिए 7 और 8 मार्च का दिन काफी खास होने वाला है. चार दिग्गज खिलाड़ी अपना 100वां टेस्ट मैच खेलने जा रहे हैं. दो दिन में चार खिलाड़ियों का सौवां टेस्ट खेलना टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में एक अभूतपूर्व घटना होगी.

अश्विन-विलियमस-बेयरस्टो-साउदी अश्विन-विलियमस-बेयरस्टो-साउदी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 3:08 PM IST

Ravichandran Ashwin, Jonny Bairstow, Tim Southee And Kane Williamson: टेस्ट क्रिकेट का रोमांच अपने चरम पर पहुंचने वाला है क्योंकि इस हफ्ते दो बेहतरीन मुकाबले शुरू हो रहे हैं. भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां एवं आखिरी टेस्ट मैच 7 मार्च से धर्मशाला में खेला जाना है. जबकि ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच 8 मार्च से क्राइस्टचर्च में होना है.

Advertisement

इन दोनों टेस्ट मैचों का खासा महत्व भी है क्योंकि रविंचंद्रन अश्विन, जॉनी बेयरस्टो, केन विलियमसन और टिम साउदी जैसे दिग्गज खिलाड़ी अपने टेस्ट करियर का सौवां मैच खेलने उतरेंगे. अश्विन और बेयरस्टो धर्मशाला टेस्ट मैच में इस माइलस्टोन को हासिल करेंगे. वहीं विलियमसन और साउदी क्राइस्टचर्च में अपना 100 वां टेस्ट मैच खेलेंगे. दो दिन में चार खिलाड़ियों का सौवां टेस्ट खेलना टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में एक अभूतपूर्व घटना होगी.

अश्विन बनेंगे 14वें भारतीय...

सबसे पहले बात भारतीय ऑफ-स्पिनर रविचंद्रन की अश्विन की करते हैं. अश्विन 100 टेस्ट मैच खेलने वाले 14वें भारतीय क्रिकेटर होंगे. इससे पहले चेतेश्वर पुजारा ने पिछले साल दिल्ली में भारत की ओर से अपना 100वां टेस्ट खेला था. पुजारा यह उपलब्धि हासिल करने वाले 13वें भारतीय थे.

अश्विन अपना 100वां टेस्ट खेलना पूरी तरह डिजर्व करते हैं. अश्विन ने क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट में जिस तरह का प्रदर्शन किया है, वह काबिलेतारीफ है. अश्विन ने अब तक 99 टेस्ट मैचों में 23.91 की औसत से 507 विकेट लिए हैं. अश्विन पांच सौ से ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय हैं. अश्विन 35 बार पारी में पांच विकेट हॉल ले चुके हैं. वहीं 8 मौके ऐसे आए, जब इस दिग्गज खिलाड़ी ने टेस्ट मैच में 10 या उससे ज्यादा विकेट चटकाए.

Advertisement

37 साल के रविचंद्रन अश्विन टेस्ट क्रिकेट में गेंद के अलावा बल्ले से भी कई मौकों पर भारत के लिए महत्वपूर्ण पारियां खेल चुके हैं. नवंबर 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले अश्विन ने अब तक 140 टेस्ट पारियों में 26.47 की औसत से 3309 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से पांच शतक और 14 अर्धशतक निकले. अश्विन ने चार शतक वेस्टइंडीज और एक शतक इंग्लिश टीम के खिलाफ लगाया है.

भारत के लिए 100 टेस्ट का आंकड़ा छूने वाले प्लेयर्स
1. सचिन तेंदुलकर- 200 टेस्ट मैच
2. राहुल द्रविड़- 163 टेस्ट मैच
3. वीवीएस लक्ष्मण- 134 टेस्ट मैच
4. अनिल कुंबले- 132 टेस्ट मैच
5. कपिल देव- 131 टेस्ट मैच
6. सुनील गावस्कर- 125 टेस्ट मैच
7. दिलीप वेंगसरकर- 116 टेस्ट मैच
8. सौरव गांगुली- 113 टेस्ट मैच
9.  ईशांत शर्मा- 105* टेस्ट मैच
10. हरभजन सिंह- 103 टेस्ट मैच
11. वीरेंद्र सहवाग- 103 टेस्ट मैच
12. विराट कोहली- 113* टेस्ट मैच
13. चेतेश्वर पुजारा- 103* टेस्ट मैच

बेयस्टो भी स्टोक्स के क्लब में होंगे शामिल

इंग्लिश बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो के लिए भी धर्मशाला टेस्ट मैच को यादगार होगा. बेयरस्टो टेस्ट मैचों में इंग्लैंड के लिए काफी उपयोगी साबित हुए हैं. बेयरस्टो इंग्लैंड के लिए 100 टेस्ट मैच खेलने वाले 17वें क्रिकेटर बनने जा रहे हैं. इससे पहले बेन स्टोक्स ने राजकोट में अपने टेस्ट करियर का सौवां मैच खेला था. बेयरस्टो ने 99 टेस्ट मैचों में 36.42 की औसत से 5974 रन बनाए हैं. 34 वर्षीय बेयरस्टो ने टेस्ट क्रिकेट में 12 शतक और 26 अर्धशतक जड़े हैं.

Advertisement

विलियमसन-साउदी का भी जवाब नहीं!

अब बात न्यूजीलैंड के टेस्ट कप्तान टिम साउदी और दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन की करते हैं. विलियमस-साउदी से पहले स्टीफन फ्लेमिंग, ब्रैंडन मैक्कुलम, डेनियल विटोरी और रॉस टेलर ही 100 टेस्ट मैच का आंकड़ा छू पाए थे. अब साउदी और विलियमसन न्यूजीलैंड के लिए 100 टेस्ट मैच खेलने वाले क्रमश: पांचवें एवं छठे खिलाड़ी बनेंगे.

दुनिया के बेस्ट बल्लेबाजों में शामिल केन विलियमसन ने न्यूजीलैंड के लिए अबतक 99 टेस्ट मैचों में 55.25 की औसत से 8675 रन बनाए हैं, जिसमें 32 शतक और 33 अर्धशतक शामिल रहे. 33 साल के विलियमसन मौजूदा वक्त में आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में टॉप पर हैं. उधर दाएं हाथ के तेज गेंदबाज टिम साउदी ने 99 टेस्ट मैचों में 29.49 के एवरेज से 378 विकेट लिए हैं. साउदी ने पारी में 15 बार पांच या उससे ज्यादा विकेट हासिल किए. 35 वर्षीय साउदी टेस्ट क्रिकेट में बल्ले से भी काफी उपयोगी साबित हुए हैं और वह अब तक 15.93 की औसत से 2072 रन बना चुके हैं. साउदी ने टेस्ट क्रिकेट में 87 छक्के लगाए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement