Advertisement

अश्विन के ट्वीट पर बटलर का जवाब- उन्हें एकांतवास में रखूंगा साथ

जोस बटलर ने कहा कि कोविड 19 महामारी के कारण जब ज्यादातर लोग अलग-थलग रह रहे हैं, ऐसे में वह भारत के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के साथ एकांतवास में रहना चाहेंगे.

R Ashwin Mankading R Ashwin Mankading
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 1:44 PM IST

इंग्लैंड विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने कहा कि कोविड 19 महामारी के कारण जब ज्यादातर लोग अलग-थलग रह रहे हैं, ऐसे में वह भारत के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के साथ एकांतवास में रहना चाहेंगे. बता दें कि हाल ही में अश्विन ने सोशल मीडिया पर लोगों को लॉकडाउन का पालन करने की अपील की थी. इस मकसद से अश्विन ने एक पोस्ट शेयर किया था.

Advertisement

इस पोस्ट में अश्विन ने पिछले साल एक आईपीएल मैच की याद दिलाई थी, जिसमें उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज जोस बटलर को बिना गेंद फेंके ही नॉन स्ट्राइकिंग छोर पर रन आउट कर मांकड़िंग कर दिया था. रविचंद्रन अश्विन ने पोस्ट शेयर करते हुए सभी लोगों को अपने-अपने घरों की दहलीज न लांघने की बात कही थी.

इंग्लैंड विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर से यह पूछने पर कि कोविड 19 महामारी के कारण अलग रहने पर वह किसे अपने साथ में रखना चाहेंगे, इस पर उन्होंने कहा, 'रवि अश्विन.' जोस बटलर ने कहा, 'मांकड़िंग को एक साल हो गया, लेकिन अभी भी इसके बारे में मुझे ट्वीट आते रहते हैं. इनमें कहा जाता है ‘सुरक्षित रहो, बाहर मत निकलो’ और वही तस्वीर डाली जाती है.’

ये ही पढ़ें- धोनी की PHOTO शेयर कर UP पुलिस ने की अपील, अंदर रहकर मैच जीतो

Advertisement

क्या था अश्विन-बटलर मांकड़िंग विवाद?

25 मार्च 2019 को एक IPL मैच के दौरान तत्कालीन किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जोस बटलर को बिना गेंद फेंके ही नॉन स्ट्राइकिंग छोर पर रन आउट कर मांकड़िंग विवाद को हवा दे दी. अश्विन ने बटलर को आईपीएल के इतिहास में पहली बार 'Mankading' का शिकार बनाया. उस समय बटलर 43 गेंद में 69 रन बनाकर खेल रहे थे और अश्विन ने चेतावनी दिए बिना उन्हें Mankading से आउट किया, जिससे उनकी खेलभावना को लेकर सवाल भी उठे.

खेल के नियमों के अनुसार तीसरे अंपायर ने बटलर को आउट दिया, लेकिन ऐसे विकेट खेलभावना के विपरीत माने जाते हैं. इसके बाद बटलर और अश्विन के बीच तीखी बहस भी हुई. मैच के बाद जब अश्विन से Mankading और खेल भावना को लेकर उठ रहे सवाल के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'मेरी ओर से यह बहुत सहज था. यह योजना नहीं थी या ऐसा कुछ भी नहीं था. यह खेल के नियमों के भीतर है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement