
Ind Vs Nz, Ravichandran Ashwin: भारत और न्यूजीलैंड के बीच जारी मुंबई टेस्ट मैच में ऑफ-स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का जलवा देखने को जारी है. पहली पारी में चार विकेट लेने वाले अश्विन ने दूसरी पारी में भी शानदार खेल दिखाया. रविचंद्रन अश्विन ने इसी के साथ कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किए और साल 2021 में अपने नाम 50 से ज्यादा विकेट कर लिए.
इस साल 50 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले रविचंद्रन अश्विन पहले खिलाड़ी बने हैं. ऐसा चौथी बार है जब टेस्ट क्रिकेट में रविचंद्रन अश्विन ने किसी एक कैलेंडर ईयर में 50 या उससे ज्यादा विकेट लिए हो.
साल 2021 में सबसे ज्यादा विकेट-
• रविचंद्रन अश्विन- 8 मैच, 51 विकेट*
• शाहीन आफरीदी- 9 मैच, 44 विकेट
• हसन अली- 8 मैच, 39 विकेट
एक कैलेंडर ईयर में 50 या उससे ज्यादा विकेट (भारतीय खिलाड़ी)
• रविचंद्रन अश्विन: 2015, 2016, 2017, 2021
• अनिल कुंबले: 1999, 2004, 2006
• हरभजन सिंह: 2001, 2002, 2008
• कपिल देव: 1979, 1983
रविचंद्रन अश्विन ने अब भारत और न्यूजीलैंड के बीच सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है. दोनों टीमों के बीच खेले गए कुल मुकाबलों में सबसे ज्यादा विकेट का रिकॉर्ड अभी तक सर रिचर्ड हैडली के नाम था, लेकिन अब रविचंद्रन अश्विन उनके बराबर आ गए हैं.
भारत-न्यूजीलैंड के बीच हुए मुकाबलों में सबसे ज्यादा विकेट
• रविचंद्रन अश्विन- 9 टेस्ट, 65 विकेट*
• रिचर्ड हैडली- 14 मैच, 65 विकेट
• बिशन सिंह बेदी- 12 मैच, 57 विकेट
रविचंद्रन अश्विन ने मुंबई टेस्ट में शानदार बॉलिंग की और एक बार फिर बाएं हाथ के बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. रविचंद्रन अश्विन ने अपने करियर में आठवीं बार टॉम लैथम को आउट किया, जो एक बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं. अगर रविचंद्रन अश्विन के करियर को देखें, तो उन्होंने सबसे ज्यादा बार बाएं हाथ के बल्लेबाजों के ही विकेट लिए हैं.
किसी बल्लेबाज को सबसे ज्यादा बार आउट करना (रविचंद्रन अश्विन का रिकॉर्ड)
• बेन स्टोक्स- 11 बार
• डेविड वॉर्नर- 10 बार
• एलिएस्टर कुक- 9 बार
• टॉम लैथम- 8 बार
• जेम्स एंडरसन- 7 बार