Advertisement

R Ashwin Most Test Wickets: रविचंद्रन अश्विन ने रचा इतिहास, टेस्ट विकेट के मामले में कपिल देव को पीछे छोड़ा

भारतीय स्पिन स्टार रविचंद्रन अश्विन ने क्रिकेट करियर में एक नया मुकाम हासिल कर लिया है. अश्विन ने यह ऐतिहासिक उपलब्धि श्रीलंका के खिलाफ मोहाली टेस्ट में हासिल की है...

Ravichandran Ashwin (Twitter) Ravichandran Ashwin (Twitter)
aajtak.in
  • मोहाली,
  • 06 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 6:09 PM IST
  • रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में रचा इतिहास
  • दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय बने

भारतीय स्पिन स्टार रविचंद्रन अश्विन ने क्रिकेट करियर में एक नया मुकाम हासिल कर लिया है. वह टेस्ट में सबसे ज्यादा 435 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय बन गए हैं. अश्विन ने 1983 के वर्ल्ड कप विजेता लीजेंड कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ा है. तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर कपिल देव ने 434 विकेट झटके थे.

हालांकि, अश्विन अभी भी पूर्व लेग स्पिनर अनिल कुंबले से पीछे हैं. कुंबले ने अपने करियर में 619 विकेट लिए थे. वह दुनिया में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले चौथे गेंदबाज भी हैं. वर्ल्ड में सबसे ज्यादा 800 विकेट लेकर श्रीलंकाई पूर्व स्पिनर मुथैया मुरलीधरन टॉप पर काबिज हैं.

Advertisement

हेडली और हेराथ को भी पछाड़ा

अश्विन ने यह ऐतिहासिक उपलब्धि श्रीलंका के खिलाफ मोहाली टेस्ट में हासिल की है. दरअसल, भारतीय टीम इन दिनों अपने घर में श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट की सीरीज का पहला मैच खेल रही है. इसकी पहली पारी में अश्विन ने 49 रन देकर 2 विकेट हासिल किए थे. इसके बाद दूसरी पारी में तीसरा विकेट लेते ही कपिल देव को पीछे छोड़ दिया है. इसी मैच में अश्विन ने न्यूजीलैंड रिचर्ड हेडली और श्रीलंका के रंगना हेराथ को भी पछाड़ा है.

अश्विन के सामने अब साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन को पीछे छोड़ने का टारगेट है. स्टेन ने अब तक 439 विकेट लिए हैं. अश्विन यदि स्टेन को पीछे छोड़ते हैं, तो वह 400 विकेट की लाइन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज होंगे. उनके ऊपर वेस्टइंडीज के कर्टनी वॉल्श का नाम ही होगा, जिन्होंने 519 विकेट लिए थे.

Advertisement

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट: (Most Wickets in test cricket)

1.    मुथैया मुरलीधरन- 800 विकेट
2.    शेन वॉर्न- 708 विकेट
3.    जेम्स एंडरसन- 640 विकेट
4.    अनिल कुंबले- 619 विकेट
5.    ग्लेन मैक्ग्राथ- 563 विकेट
6.    स्टुअर्ट ब्रॉड- 537 विकेट 
7.    कर्टनी वॉल्श- 519 विकेट
8.    डेल स्टेन- 439 विकेट
9.    रविचंद्रन अश्विन- 436 विकेट
10.    कपिल देव- 434 विकेट

11.    रंगना हेराथ- 433 विकेट    
12.    रिचर्ड हेडली- 431 विकेट

रविचंद्रन अश्विन ने यह कारनामा अपने सिर्फ 85वें टेस्ट मैच में किया है. अश्विन ने 85 मैच की 160 पारियों में 435 विकेट लिए. इस दौरान उनका औसत 24.29 का रहा है.अश्विन ने अपने करियर में 30 बार पांच विकेट लिए, जबकि 7 बार मैच में दस विकेट झटके हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement