Advertisement

सिडनी के हीरो अश्विन की वाइफ हुईं इमोशनल, कहा- मैच से पहले इस परेशानी से जूझ रहे थे

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐतिहासिक ड्रॉ टेस्ट मैच के हीरो रहे रविचंद्रन अश्विन की पत्नी ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट शेयर की है. बता दें कि सिडनी टेस्ट में अश्विन ने 128 गेंदों पर नाबाद 39 रन बनाए.

Ashwin with Family Ashwin with Family
aajtak.in
  • सिडनी ,
  • 11 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 4:20 PM IST
  • विहारी और अश्विन ने शाम पूरे सत्र में बल्लेबाजी की
  • दोनों ने पांचवें दिन घरेलू टीम को जीत से दूर रखा
  • अब गाबा में 15 जनवरी से खेला जाएगा चौथा टेस्ट

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐतिहासिक ड्रॉ टेस्ट मैच के हीरो रहे रविचंद्रन अश्विन की पत्नी ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट शेयर की है. बता दें कि सिडनी टेस्ट में अश्विन ने 128 गेंदों पर नाबाद 39 रन बनाए. वहीं, हनुमा विहारी ने 161 गेंदों पर नाबाद 23 रन बनाए. इन दोनों ने मिलकर पांचवें दिन ऑस्ट्रेलिया की जीत की उम्मीदों पर पानी फेरा.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

मैच के बाद अश्विन की प्रीति ने ट्वीट करके खुलासा किया कि पांचवें दिन से पहले की रात को यह स्टार स्पिनर पीठ दर्द से परेशान था. उन्होंने कहा, ‘कल रात उनकी पीठ में बहुत तेज दर्द था. आज सुबह जब वह जागे तो सीधे खड़े नहीं हो पा रहे थे. वह अपने जूतों के फीते बांधने के लिए झुक नहीं पा रहे थे. मैं हैरान हूं कि अश्विन ने आज ऐसा कैसे कर दिया.’

अश्विन ने इसके जवाब में लिखा, 'आंसू आ रहे हैं. आपका शुक्रिया कि इस पूरे वक्त में आपने मेरा साथ दिया.' रविचंद्रन अश्विन ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ कराने में अहम भूमिका निभाने वाली उनकी इस पारी की तुलना एक बेहतरीन शतक से की. 

पारी के शुरू में ही विहारी के पांव की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था और उन्हें विकेटों के बीच दौड़ने में दिक्कत हो रही थी. अश्विन ने चैनल 7 से कहा, ‘चेतेश्वर पुजारा और ऋषभ पंत के विकेट गंवाने और विहारी के चोटिल होने के बाद जीत की कोशिश करना मुश्किल था. ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना कभी आसान नहीं रहा, इसलिए विहारी खुद पर गर्व कर सकता है. यह पारी शतक बनाने के बराबर थी.’ 

Advertisement

इस ऑफ स्पिनर ने कहा कि नेट्स पर अच्छी बल्लेबाजी करने से उनका आत्मविश्वास बढ़ा और वह लंबे समय तक क्रीज पर टिके रहने में सफल रहे. उन्होंने कहा, ‘मैंने नेट्स पर अच्छी बल्लेबाजी की थी और इसलिए क्रीज पर कुछ समय बिताना शानदार रहा. सिडनी में 400 रन से अधिक का लक्ष्य का पीछा करना आसान नहीं था, क्योंकि पिच में असमान उछाल थी. पंत की पारी ने हमारे लिये नींव रखी.’ 

पिछली चार पारियों में खास प्रदर्शन नहीं कर पाने वाले अश्विन ने कहा कि सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर उनके बल्लेबाजी रिकॉर्ड ने उन्हें अच्छी बल्लेबाजी करने की प्रेरणा मिली. उन्होंने कहा, ‘मैंने लंच के समय बल्लेबाजी कोच (विक्रम राठौड़) से बात की कि मैं SCG में अर्धशतक लगाए बिना वापस नहीं लौटा हूं. यह ऐसा मैदान है जहां मैंने बल्लेबाजी में अच्छा प्रदर्शन किया है और आज की पारी भी इसका सबूत है.’ 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement