Advertisement

R Ashwin India vs Australia: अश्विन इस अद्भुत रिकॉर्ड से एक कदम दूर, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में दिग्गजों को छोड़ देंगे कोसों पीछे

भारतीय टीम के अनुभवी स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेंगे. पहला मैच 9 फरवरी से नागपुर में खेला जाएगा. इस मैच में एक विकेट लेते ही अश्विन एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे. 36 साल के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अब तक 88 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 24.30 की औसत से 449 विकेट अपने नाम किए हैं.

भारतीय टीम के अनुभवी स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Getty) भारतीय टीम के अनुभवी स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Getty)
aajtak.in
  • नागपुर,
  • 03 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 1:53 PM IST

R Ashwin India vs Australia: भारतीय टीम के अनुभवी स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के पास टेस्ट क्रिकेट में एक अद्भुत रिकॉर्ड अपने नाम करने का सुनहरा मौका है. अश्विन अब ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज खेलेंगे, जिसमें वह ये बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करा सकते हैं. इस रिकॉर्ड से अश्विन सिर्फ एक विकेट दूर हैं. 

दरअसल, 36 साल के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अब तक 88 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 24.30 की औसत से 449 विकेट अपने नाम किए हैं. अश्विन यदि एक विकेट लेते हैं, तो उनके नाम टेस्ट में 450 विकेट दर्ज हो जाएंगे. 

Advertisement

अश्विन के पास दुनिया का दूसरा गेंदबाज बनने का मौका

मगर यहां देखने वाली बात है कि भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 फरवरी से नागपुर टेस्ट मैच खेलना है. इस मैच में अश्विन यदि एक विकेट लेते हैं, तो वह टेस्ट इतिहास में सबसे तेज (सबसे कम टेस्ट मैच खेलकर) 450 विकेट पूरे करने वाले दुनिया के दूसरे गेंदबाज बन जाएंगे. अश्विन यह उपलब्धि अपने 89वें टेस्ट मैच में हासिल करेंगे.

इस तरह अश्विन भारतीय टीम के ही पूर्व दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले का रिकॉर्ड तोड़े देंगे, जिन्होंने 93वें टेस्ट मैच में 450 विकेट हासिल किए थे. जबकि टेस्ट इतिहास में सबसे तेज 450 विकेट लेने का रिकॉर्ड श्रीलंका के पूर्व दिग्गज मुथैया मुरलीधरन के नाम दर्ज है. मुरलीधरन ने अपने 80वें मैच में 450 विकेट पूरे कर लिए थे. 

Advertisement

टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 450 विकेट लेने वाले गेंदबाज 

मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका)   -  80 टेस्ट मैच
अनिल कुंबले (भारत)   -  93 टेस्ट मैच
ग्लेन मैक्ग्रा (ऑस्ट्रेलिया)   -  100 टेस्ट मैच
शेन वॉर्न (ऑस्ट्रेलिया)   -  101 टेस्ट मैच
नाथन लियोन (ऑस्ट्रेलिया)   -  112 टेस्ट मैच

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिए भारत की टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर. अश्विन, अक्षर पटेल , कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा (फिटनेस पर निर्भर), मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव.

ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा ( टेस्ट सीरीज शेड्यूल):

पहला टेस्ट- 9 से 13 फरवरी, नागपुर
दूसरा टेस्ट- 17 से 21 फरवरी, दिल्ली
तीसरा टेस्ट- 1 से 5 मार्च, धर्मशाला
चौथा टेस्ट- 9 से 13 मार्च, अहमदाबाद

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement