Advertisement

IND vs BAN 1st Test 2024: रव‍िचंद्रन अश्व‍िन चेन्नई टेस्ट में कप‍िल देव-हरभजन स‍िंह समेत 3 भारतीय सूरमाओं को पछाड़ेंगे? होमग्राउंड में होगा ये कर‍िश्मा

भारतीय टीम बांग्लादेश के ख‍िलाफ पहला टेस्ट मैच चेन्नई में 19 स‍ितंबर से खेलने उतर रही है. इस मुकाबले में गेंदबाजी के ल‍िहाज से बात करें तो रव‍िचंद्रन अश्व‍िन के पास 3 भारतीय गेंदबाजों को पछाड़ने का मौका है, आइए जानते हैं कैसे?

Rohit Sharma-R Ashwin (Getty) Rohit Sharma-R Ashwin (Getty)
कृष्‍ण कुमार
  • नई दिल्ली/चेन्नई ,
  • 15 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 7:00 AM IST

India vs Bangladesh 1st Test 2024 Chennai: अगले सप्ताह की 19 तारीख, जगह: चेन्नई का एमए चिदम्बरम स्टेडियम और आमने- सामने होंगे भारत-बांग्लादेश. ये दोनों देश WTC (वर्ल्ड टेस्ट चैम्प‍ियनश‍िप की 2023-25 साइक‍िल) के तहत टेस्ट मैच खेलेंगे. बांग्लादेश हाल में पाक‍िस्तान को 2-0 से टेस्ट सीरीज रौंदकर भारत आ रहा है, ऐसे में उसका कॉन्फ‍िडेंस सातवें आसमान पर होगा. 

बहरहाल, इस मुकाबले में गेंदबाजी के ल‍िहाज से रव‍िचंद्रन अश्व‍िन कई बड़े-बड़े सूरमाओं को पीछे छोड़ सकते हैं. चेन्नई में होने वाला यह टेस्ट मैच रव‍िचंद्रन अश्व‍िन के लिए बेहद स्पेशल होगा, क्योंकि यह उनके होमग्राउंड पर होगा.

Advertisement

यह वही मैदान है, जहां अश्व‍िन ने क्रिकेट की बारीकियां सीखी हैं. चेन्नई में 'अश्व‍िन अन्ना' का गेंदबाजी का रिकॉर्ड बेहद शानदार और जानदार है. वह यहां कप‍िल देव, हरभजन सिंह और इरापल्ली प्रसन्ना के टेस्ट विकेटों के आंकड़ों को पीछे छोड़ सकते हैं. 

चेन्नई में अश्व‍िन गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी में भी चमके हैं. अश्व‍िन ने फरवरी 2013 में चेन्नई के चेपॉक में सबसे पहला टेस्ट मैच खेला था. जहां उन्होंने 12 विकेट लिए थे. उसके बाद से अश्व‍िन कुल 4 टेस्ट मैच चेन्नई में खेल चुके हैं. जहां उन्होंने 30 विकेट झटके हैं. 

चेपॉक में सबसे ज्यादा विकेट दिग्गज स्प‍िनर अन‍िल कुंबले के नाम हैं. 'जंबो' के नाम से मशहूर कुंबले ने 8 टेस्ट मैचों में 48 विकेट हास‍िल किए हैं. इसके बाद हरभजन सिंह का नंबर है, ज‍िनके नाम 7 टेस्ट में 42 विकेट हैं. फ‍िर ल‍िस्ट में कप‍िल देव हैं, ज‍िन्होंने चेन्नई में खेलते हुए 11 टेस्ट में 40 विकेट झटके हैं. वहीं इरापल्ली प्रसन्ना के नाम चेन्नई में 5 टेस्ट में 36 टेस्ट विकेट हैं. 

Advertisement
चेन्नई में गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल के साथ अश्व‍िन (BCCI)

ऐसे में देखा जाए तो अश्व‍िन का ज‍िस तरह का रिकॉर्ड चेन्नई में रहा है तो वह हरभजन सिंह, कप‍िल देव और इरापल्ली प्रसन्ना को पीछे छोड़ सकते हैं. क्योंक‍ि अश्व‍िन जब भी चेन्नई में खेलते हैं तो 'गुच्छों' में विकेट लेते हैं. 30 विकेट के अलावा इसके अलावा उन्होंने 4 टेस्ट मैच खेलते हुए 229 रन भी बनाए हैं. 

रव‍िचंद्रन अश्च‍िन का इंटरनेशनल कर‍ियर 
100 टेस्ट, 516 विकेट, 3309 रन 
116 वनडे, 156 विकेट, 707 रन 
65 टी20, 72 विकेट, 184 रन 

भारत-बांग्लादेश के बीच टेस्ट क्रिकेट का इत‍िहास...
दोनों देशों के बीच टेस्ट क्रिकेट के इत‍िहास को खंगाला जाए तो सबसे पहला इस फॉर्मेट का पहला मुकाबला 10 नवंबर 2000  को ढाका में खेला गया था. यह उस सीरीज का एकमात्र टेस्ट था. ढाका में इस मैच में भारतीय टीम ने सौरव गांगुली की कप्तानी में 9 विकेट से जीत दर्ज की थी. 

उस पहली सीरीज को मिलाकर तब से भारत और बांग्लादेश के बीच कुल 8 सीरीज हो चुकी हैं. इन आठों सीरीज में से भारत ने 7 सीरीज जीती हैं. दोनों देशों के बीच एकमात्र सीरीज साल 2015 में ड्रॉ रही थी. भारत ने 23 साल के बीच कुल 13 टेस्ट मैच खेले गए हैं. इसमें भारत ने कुल 11 मैच जीते हैं  और 2 ड्रॉ (2007, 2015 ) यानी एक बात तो साफ है कि टेस्ट क्रिकेट में भारत का वर्चस्व रहा है. 

Advertisement

भारत और बांग्लादेश के बीच आख‍िरी सीरीज द‍िसंबर 2022 में हुई थी. जहां कप्तानी केएल राहुल के हाथों में थी. चटगांव और मीरपुर में हुए इन दोनों ही टेस्ट मैचों को भारत ने जीता था. चटगांव टेस्ट को भारत ने 188 तो मीरपुर टेस्ट को 3 विकेट से जीता था. 

यानी भारत और बांग्लादेश के बीच हुई सीरीज की कहानी देखें तो दोनों देशों के बीच 23 साल के दरम्यान 13 टेस्ट खेले गए हैं, इस दौरान भारत से बांग्लादेश कभी भी कोई टेस्ट मैच नहीं जीत पाया है. 

भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट मैच हेड टू हेड 
कुल मैच 13 
भारत जीता 11  
बांग्लादेश जीता 0 
ड्रॉ 2  

भारत का चेन्नई में प्रदर्शन (टेस्ट) 
कुल मैच: 34    
भारत जीता: 15 
ड्रॉ: 7    
भारत हारा: 11    
टाई 1    

भारत और बांग्लादेश के बीच सीरीज 
2000: बांग्लादेश मेजबान: भारत 1-0 से जीता 
2004: बांग्लादेश मेजबान: भारत 2-0 से जीता 
2007: बांग्लादेश मेजबान: भारत 1-0 से जीता (2 मैच की सीरीज)
2010: बांग्लादेश मेजबान: भारत 2-0 से जीता 
2015: बांग्लादेश मेजबान: 0-0 (ड्रॉ)
2017: भारत मेजबान: भारत 1-0 से जीता 
2019: भारत मेजबान: भारत 2-0 से जीता 
2022: बांग्लादेश मेजबान: भारत 2-0 से जीता 

भारत दौरे के लिए बांग्लादेश की टेस्ट टीम: नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान),शादमन इस्लाम, जाकिर हसन, मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास, मेहदी हसन मिराज, जाकिर अली, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, नाहिद राणा, ताइजुल इस्लाम, महमूदुल हसन, नईम हसन,खालिद अहमद

Advertisement

पहले टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और यश दयाल.

WTC प्वाइंट्स टेबल में चौथी पोजीशन पर बांग्लादेश 
भारत फिलहाल 68.52 प्रतिशत अंकों के साथ WTC की प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर है. वहीं ऑस्ट्रेलिया 62.50 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है. वहीं बांग्लादेश ने शुरुआती टेस्ट में पाकिस्तान पर 10 विकेट की जीत दर्ज की, तो दूसरे टेस्ट में शानदार वापसी के बाद 45.83 प्रतिशत अंकों के साथ चौथा स्थान हासिल किया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement