Advertisement

IND Vs SL: मोहाली में ‘सर’ जडेजा ने रचा इतिहास, पहले ठोके 175 रन, बाद में 5 विकेट भी लिए

श्रीलंका के खिलाफ मोहाली में खेले जा रहे टेस्ट मैच में रवींद्र जडेजा ने कमाल कर दिया. रवींद्र जडेजा ने बल्लेबाजी करते हुए 175 रनों की नाबाद पारी खेली थी, जिसके बाद उन्होंने पांच विकेट भी झटके.

Ravindra Jadeja (Getty) Ravindra Jadeja (Getty)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 12:13 PM IST
  • मोहाली में चला सिर्फ रवींद्र जडेजा का जादू
  • श्रीलंका के खिलाफ पहली पारी में 5 विकेट लिए

भारत और श्रीलंका के बीच खेला जा रहा मोहाली टेस्ट मैच पूरी तरह से रवींद्र जडेजा के नाम होता जा रहा है. बल्लेबाजी करते हुए रवींद्र जडेजा ने 175 रनों की नाबाद पारी खेली और जब बॉलिंग की बारी आई, तब उन्होंने पांच विकेट भी झटक लिए. 

मोहाली टेस्ट के तीसरे दिन रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का जलवा देखने को मिला और उन्होंने देखते ही देखते श्रीलंका (Srilanka) की लोअर ऑर्डर को तहस नहस कर दिया. रवींद्र जडेजा ने अपने 13 ओवर के स्पेल में 4 मेडन डाले. जबकि सिर्फ 41 रन देकर पांच विकेट लिए. 

Advertisement

ऐसा करने वाले तीसरे भारतीय बने जडेजा

रवींद्र जडेजा दुनिया के ऐसे छठे बॉलर बन गए हैं, जिन्होंने एक ही मैच में 150 से ऊपर का स्कोर बनाया हो और 5 विकेट भी लिए हों. वह ऐसा करने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी बने हैं. 

•    वीनू मांकड़- 184 रन बनाए, 196 रन देकर 5 विकेट लिए बनाम इंग्लैंड 1952
•    डेनिस एटिंक्सन- 219 रन बनाए, 56 रन देकर 5 विकेट लिए बनाम ऑस्ट्रेलिया 1955
•    पॉली उमरीगर- 172* रन बनाए, 107 रन देकर 5 विकेट लिए बनाम वेस्टइंडीज़ 1962
•    गैरी सोबर्स- 174 रन बनाए, 41 रन देकर 5 विकेट लिए बनाम इंग्लैंड 1966
•    मुश्ताक मोहम्मद- 201 रन बनाए, 49 रन देकर 5 विकेट लिए बनाम न्यूजीलैंड 1973
•    रवींद्र जडेजा- 175* रन बनाए, 41 रन देकर 5 विकेट लिए बनाम श्रीलंका 2022 

Advertisement

निखरता जा रहा जडेजा का टेस्ट करियर

रवींद्र जडेजा के करियर में ये 10वीं बार हुआ, जब उन्होंने पारी में 5 विकेट लिए हो. अभी तक खेले गए 57 मैच में रवींद्र जडेजा के नाम 232 विकेट हैं, जबकि उन्होंने 2195 रन भी बनाए हैं. इस मैच की पहली पारी में ही रवींद्र जडेजा ने 175 रनों की नाबाद पारी खेली और टीम इंडिया को बड़े स्कोर की ओर पहुंचाया.

रवींद्र जडेजा की इस पारी का ही कमाल था कि टीम इंडिया 574 के स्कोर तक पहुंच पाई और श्रीलंका को फॉलोऑन दे पाई. पिछले दो-तीन साल में रवींद्र जडेजा ने बतौर टेस्ट क्रिकेटर काफी इम्प्रूव किया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement