
टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ घरेलू टी-20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया. टीम इंडिया ने शनिवार को दूसरा मैच 7 विकेट से जीतकर तीन टी20 की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. इस मैच में ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने शानदार प्रदर्शन किया.
मैच में जडेजा ने पहले गेंदबाजी करते हुए 4 ओवरों में 37 रन देकर एक विकेट लिया. टी-20 में 37 रन देना बड़ी बात होती है. साथ ही श्रीलंकाई पारी के दौरान जडेजा ने एक ही ओवर में 18 रन भी लुटाए थे. इन दोनों ही चीजों का बदला जडेजा ने अपनी बैटिंग में पूरा कर लिया.
जडेजा की 18 बॉल पर ताबड़तोड़ पारी
दरअसल, मैच में श्रीलंका ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 183 रन बनाए थे. जवाब में टीम इंडिया ने 17.1 ओवरों में ही 3 विकेट गंवाकर 186 रन बनाते हुए मैच अपने नाम कर लिया. इस मैच में श्रेयस ने नाबाद 74 रन, जडेजा ने नाबाद 45 और संजू सैमसन ने 39 रन की पारी खेली. जडेजा ने यह रन सिर्फ 18 बॉल पर जड़ दिए. इस दौरान उन्होंने एक छक्का और 7 चौके भी जमाए.
एक ओवर में 22 रन बनाकर बदला लिया
जडेजा ने गेंदबाजी के दौरान एक ओवर में जो 18 रन लुटाए थे, उसका बदला भी बल्लेबाजी में लिया. उन्होंने भारतीय पारी के दौरान 16वें ओवर में तेज गेंदबाज दुष्मंता चमीरा की धुलाई कर दी. जडेजा ने इस ओवर में 22 रन बनाए. उन्होंने ओवर की पहली बॉल पर डबल रन लिया. दूसरी बॉल पर छक्का जड़ दिया. इसके बाद लगातार तीन चौके जमाए. इसके बाद वाइड से रन मिला, फिर आखिर में सिंगल रन लिया. इस तरह ओवर में कुल 22 रन बनाए.
जडेजा ने इस तरह मैच का रुख बदला
श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 में रोहित शर्मा का बल्ला नहीं चला था. वह एक रन बनाकर आउट हो गए थे. ईशान किशन भी 16 रन बनाकर चलते बने. तब श्रेयस अय्यर और संजू सैमसन ने 84 रनों की पार्टनरशिप कर टीम को संभाला. एक समय भारतीय टीम ने 13 ओवरों में 128 रनों पर तीसरा विकेट गंवा दिया था. तब भारतीय टीम को 42 बॉल पर 56 रनों की दरकार थी. तब जडेजा क्रीज पर आए और श्रेयस के साथ 25 बॉल पर नाबाद 58 रनों की पार्टनरशिप कर मैच को आसानी से जिता दिया.