
भारत और श्रीलंका के बीच शनिवार को खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा का जलवा देखने को मिला. रवींद्र जडेजा ने आखिर में आकर तूफानी पारी खेली और टीम इंडिया को जीत दिलाई. मैच खत्म होने के बाद जब जडेजा मीडिया से बात कर रहे थे, उस वक्त वह बार-बार पलक झपक रहे थे जो चर्चा का विषय बन गया.
रवींद्र जडेजा की इसी बात को पूर्व प्लेयर इरफान पठान ने नोटिस किया और ट्वीट करते हुए लिखा कि बापू को आईड्रॉप की जरूरत है. जिसपर रवींद्र जडेजा ने कहा कि पहली बार उन्होंने लेंस हटाया है, भाई साहब.
इरफान पठान ने इसके बाद लिखा कि जैसी बैटिंग इस वक्त चल रही है, लग रहा है कि दूरबीन लगाकर बल्लेबाजी कर रहे हो. लगे रहो बापू. रवींद्र जडेजा ने इस कमेंट पर इरफान पठान का शुक्रिया भी किया.
आपको बता दें कि शनिवार को खेले गए मैच में श्रीलंका ने भारत को 184 रनों का लक्ष्य दिया था. टीम इंडिया को शुरुआत में कप्तान रोहित शर्मा के रूप में झटका लगा था, आखिर में जब मैच थोड़ा फंस रहा था तब रवींद्र जडेजा ने आकर तूफानी पारी खेली और मैच का रुख बदल दिया.
रवींद्र जडेजा ने 18 बॉल पर 45 रन बनाए, इस दौरान उन्होंने 7 चौके और एक छक्का लगाया. जडेजा ने ही दूसरे टी-20 में विजयी शॉट भी लगाया था. बता दें कि रवींद्र जडेजा करीब दो महीने बाद टीम में वापसी कर रहे थे.
साउथ अफ्रीका दौरे से पहले वह चोटिल हो गए थे, जिसकी वजह से वह उस टूर पर नहीं जा पाए. रवींद्र जडेजा ने इसके बाद राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में लंबा वक्त बिताया और अब टीम में वापसी की.