Advertisement

Ravindra Jadeja All-rounder: ‘सर’ रवींद्र जडेजा हैं मौजूदा वक्त के बेस्ट ऑलराउंडर? मोहाली टेस्ट के बाद छिड़ी बड़ी बहस

मोहाली टेस्ट में रवींद्र जडेजा ने जो कमाल दिखाया, उसके बाद एक बार फिर से नई बहस शुरू हो गई है. रवींद्र जडेजा ने बल्लेबाजी, बॉलिंग में अपने खेल में पिछले कुछ वक्त में काफी सुधार किया है. खास बात यह है कि बतौर फील्डर भी उनका इम्पैक्ट काफी अधिक है.

Ravindra Jadeja (Getty) Ravindra Jadeja (Getty)
मोहित ग्रोवर
  • नई दिल्ली,
  • 07 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 5:06 PM IST
  • मोहाली टेस्ट में दिखा रवींद्र जडेजा का जादू
  • पिछले कुछ साल में बदला है जडेजा का खेल

भारत और श्रीलंका (Ind Vs Sl) के बीच मोहाली में खेले गए टेस्ट मैच में रवींद्र जडेजा के खेल ने हर किसी का दिल जीत लिया. रवींद्र जडेजा ने पहले 175 रनों की नाबाद पारी खेली, उसके बाद बॉलिंग करते हुए मैच में 9 विकेट भी झटके. पिछले कुछ वक्त में रवींद्र जडेजा का खेल जिस तरह से बदला है, अब एक फिर दावा किया जाने लगा है कि मौजूदा वक्त में रवींद्र जडेजा ही बेस्ट ऑलराउंडर हैं.

टेस्ट हो या फिर वनडे-टी20 रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने पिछले चार-पांच साल में लगातार बेहतर प्रदर्शन किया है और अपने दम से मैच जिताने का काम किया है. मौजूदा वक्त में बेन स्टोक्स, शाकिब अल हसन, जेसन होल्डर जैसे ऑलराउंडर हैं जो लगातार अपना परचम लहराया.

रवींद्र जडेजा का रिकॉर्ड- (टेस्ट) (Ravindra Jadeja Test Records)

•    58 टेस्ट, 85 पारी, 2370, 36.46 औसत, शतक 2, अर्धशतक 17
•    58 टेस्ट, 110 पारी, 241 विकेट, 24.28 औसत, 5 विकेट- 10 बार, 10 विकेट- 1 बार

1 जनवरी, 2017 के बाद से रवींद्र जडेजा (पिछले 5 साल)
•    33 टेस्ट, 63 पारी, 130 विकेट, 24.46 औसत
•    33 टेस्ट, 47 पारी, 1522 रन, 46.16 औसत, 2 शतक
•    42 वनडे, 26 पारी, 562 रन, 33.05 औसत
•    42 वनडे, 42 पारी, 41 विकेट, 47.41 औसत
•    19 टी-20, 17 पारी, 17 विकेट, 22.11 औसत
•    19 टी-20, 12 पारी, 223 रन, 74.33 औसत  

Advertisement
Ravindra Jadeja (Photo: CSK)


बतौर ऑलराउंडर कैसे बदला जडेजा का खेल?

रवींद्र जडेजा का टेस्ट मैचों में खेल काफी सुधरा है, खास बात यह है कि बतौर बल्लेबाज उनके खेल में निखार आया है. यही कारण है कि कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने मोहाली टेस्ट के बाद बयान दिया था कि हम रवींद्र जडेजा को बल्लेबाजी में अधिक से अधिक मौका देना चाहते हैं, ताकि वह टीम के लिए स्कोर कर सकें.

अगर दुनिया के अन्य ऑलराउंडर्स से रवींद्र जडेजा की तुलना करें तो जेसन होल्डर, बेन स्टोक्स, शाकिब अल हसन या रविचंद्रन अश्विन जैसे खिलाड़ी आंकड़ों में उनसे आगे निकलते दिखते हैं. इनमें बेन स्टोक्स, जेसन होल्डर और शाकिब अल हसन जैसे खिलाड़ी बतौर बल्लेबाज भी तीनों फॉर्मेट में अपनी टीम के लिए ऊपरी क्रम (टॉप-5 से ऊपर) में बल्लेबाजी करते रहे हैं. 

हालांकि, रवींद्र जडेजा के लिए ऐसा कम ही हुआ है, उन्होंने अक्सर 6, 7 या 8 नंबर तक पर ही बल्लेबाजी की है. हाल ही के कुछ मैचों में उन्हें ऊपर मौका दिया जाने लगा है.

Advertisement

क्लिक करें: मोहाली में ‘सर’ जडेजा ने रचा इतिहास, पहले ठोके 175 रन, बाद में 5 विकेट भी लिए 

1 जनवरी 2017 के बाद से अन्य ऑलराउंडर (टेस्ट)

•    बेन स्टोक्स- 44 टेस्ट, 37.53 औसत, 2965 रन, 88 विकेट
•    जेसन होल्डर- 33 टेस्ट, 32.23 औसत, 1676 रन, 107 विकेट
•    शाकिब अल हसन- 15 टेस्ट, 40.74 औसत, 1100 रन, 56 विकेट
•    रविचंद्रन अश्विन- 41 टेस्ट, 19.80 औसत, 1089 रन, 188 विकेट
•    रवींद्र जडेजा- 33 टेस्ट, 46.12 औसत, 1522 रन, 130 विकेट

छोटे फॉर्मेट में भी बेहतर हुआ रिकॉर्ड 

अगर बतौर बल्लेबाज छोटे फॉर्मेट में रवींद्र जडेजा के रिकॉर्ड को देखें, तो पिछले दो-तीन साल के आईपीएल में उन्होंने बतौर फिनिशर खुद को तैयार किया है. महेंद्र सिंह धोनी की ढलती उम्र के बीच रवींद्र जडेजा ने खुद को आगे किया है और अपने खेल में सुधार किया है. रवींद्र जडेजा ने पिछले 2-3 आईपीएल में कई बड़े मैच में अपने दम पर खेल का रुख बदल दिया है. 

आईपीएल में रवींद्र जडेजा का रिकॉर्ड- 2018 से अबतक

•    2018- 89 रन, 11 विकेट
•    2019- 106 रन, 15 विकेट
•    2020- 232 रन, 6 विकेट
•    2021- 227 रन, 13 विकेट

अब लीडर बनेंगे रवींद्र जडेजा?

खास बात यह भी है कि रवींद्र जडेजा का आईपीएल में इस बार प्रमोशन भी हो सकता है. रवींद्र जडेजा को चेन्नई सुपर किंग्स ने इस बार महेंद्र सिंह धोनी से ज्यादा पैसे देकर रिटेन किया है. माना जा रहा है कि रवींद्र जडेजा ही चेन्नई सुपर किंग्स के अगले कप्तान होंगे. ऐसे में बतौर ऑलराउंडर के साथ-साथ लीडरशिप के रोल में भी रवींद्र जडेजा की किस्मत पलट सकती है. इस बार चेन्नई सुपर किंग्स ने रवींद्र जडेजा को 16 करोड़ जबकि एमएस धोनी को 12 करोड़ रुपये मिले हैं.

Advertisement

इस खेल की वजह से ही रवींद्र जडेजा को लेकर भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने मैच के बाद कहा कि वह मेरे लिए इस वक्त दुनिया के टॉप ऑलराउंडर में शामिल हैं. आप देखिए कि उन्होंने इतनी बड़ी पारी खेली है, बाद में 9 विकेट भी मैच में निकाले हैं.

बता दें कि रवींद्र जडेजा उन तीन खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिनके टेस्ट क्रिकेट में 2000 से अधिक रन हैं, औसत 30 से ऊपर है. साथ ही बॉलिंग में 200 से ज्यादा विकेट हैं और औसत 25 से कम है. रवींद्र जडेजा के अलावा ऐसा सिर्फ पाकिस्तान के इमरान खान, दक्षिण अफ्रीका के शॉन पोलाक इस लिस्ट में शामिल हैं. 

फील्डिंग है रवींद्र जडेजा का प्लस प्वाइंट

रवींद्र जडेजा की प्रोफाइल में एक बेहतरीन चीज़ जो जुड़ती है, वह बतौर फील्डर उनका काम. मौजूदा वक्त के क्रिकेट में फील्डिंग की वैल्यू काफी बढ़ गई है, रन बनाने के साथ रन बचाना भी काफी अहम है. रवींद्र जडेजा की गिनती बेहतरीन फील्डर्स में होती है. तीनों ही फॉर्मेट में उन्होंने फील्डिंग के स्तर को काफी बढ़ाया है. रन बचाना, कैच लपकना और रनआउट करना तीनों ही मामले में रवींद्र जडेजा अव्वल हैं.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement