Advertisement

IND VS AUS Test Series: ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले टीम इंडिया के लिए गुड न्यूज, प्रैक्टिस पर लौटे जडेजा, Video

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया फरवरी-मार्च में चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनेे जा रही है. इस सीरीज की शुरुआत से पहले टीम इंडिया के अच्छी खबर सामने आई है. टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा प्रैक्टिस के लिए मैदान पर लौट चुके हैं. जडेजा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बॉलिंग करने की तस्वीर शेयर की है.

रवींद्र जडेजा रवींद्र जडेजा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 7:26 PM IST

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फरवरी-मार्च के महीने में चार मैचों की टेस्ट सीरीज का आयोजन होना है. वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के लिए लिहाज से यह सीरीज काफी अहम है. वैसे रोहित ब्रिगेड के लिए यह सीरीज आसान नहीं होगी क्योंकि कंगारू टीम भी पूरी तैयारी के साथ इस बार भारत का दौरा करने जा रही है.

Advertisement

वैसे टेस्ट सीरीज की शुरुआत से पहले टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर है. स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा प्रैक्टिस के लिए मैदान पर लौट चुके हैं. रवींद्र जडेजा ने प्रैक्टिस की तस्वीर शेयर की है जिसमें वह बॉलिंग का अभ्यास कर रहे हैं. जडेजा ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'लेफ्ट आर्म गेंदबाजी मेरी प्राथमिकता है.'

रवींद्र जडेजा के 24 जनवरी से होने वाले सौराष्ट्र के अंतिम रणजी ट्रॉफी मैच में भी खेलने की उम्मीद है. रवींद्र जडेजा को पिछले साल सितंबर में हुए एशिया कप के दौरान घुटने में चोट लग गई थी जिसके चलते उन्हें बीच टूर्नामेंट से ही बाहर होना पड़ा था. चोट के चलते वह टी20 वर्ल्ड कप में भी भाग नहीं ले पाए थे. बाद में जडेजा के घुटने की सर्जरी हुई थी. सर्जरी के बाद वह राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में रिहैब के दौर से गुजरे हैं.

Advertisement

जडेजा को पास करना होगा फिटनेस टेस्ट

रवींद्र जडेजा को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए घोषित की गई 17 सदस्यीय  टीम में शामिल किया गया है, लेकिन इस स्टार ऑलराउंडर का चयन उनकी फिटनेस पर निर्भर करेगा. चयनकर्ताओं ने स्पष्ट किया था कि जडेजा के चयन पर तभी विचार किया जाएगा, जब एनसीए से वह फिटनेस टेस्ट पास कर लेंगे. रवींद्र जडेजा का इस चार मैचों की टेस्ट सीरीज में रोल काफी अहम होगा. उनसे गेंद और बल्ले दोनों से ही अच्छे प्रदर्शन की आस होगी.

पहले दो टेस्ट के लिए टीम इंडिया- रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज (फुल शेड्यूल):
पहला टेस्ट- 9 से 13 फरवरी, नागपुर
दूसरा टेस्ट- 17 से 21 फरवरी, दिल्ली
तीसरा टेस्ट- 1 से 5 मार्च, धर्मशाला
चौथा टेस्ट- 9 से 13 मार्च, अहमदाबाद


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement