Advertisement

Ind Vs Aus: रवींद्र जडेजा की धमाकेदार वापसी से खौफ में कंगारू, ऑस्ट्रेलियाई मीडिया बोला- जरा बचकर...

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज 9 फरवरी से होना है. टीम इंडिया इतिहास रचने के इंतजार में है, खुशी की बात ये है कि रवींद्र जडेजा वापसी के लिए तैयार हैं. जडेजा ने रणजी में शानदार कमबैक किया तो ऑस्ट्रेलिया में खलबली मच गई.

Ravindra Jadeja Ravindra Jadeja
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 5:51 PM IST

भारतीय टीम अभी न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज खेल रही है, लेकिन हर किसी की नज़रें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज़ पर हैं. 9 फरवरी से भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 टेस्ट मैच खेलने हैं. सीरीज से पहले ही ऑस्ट्रेलिया की टीम खौफ में है, क्योंकि स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की वापसी हो रही है. 

रवींद्र जडेजा चोट की वजह से लंबे वक्त से क्रिकेट से दूर थे, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उन्हें शामिल किया गया है. सीरीज शुरू होने से पहले रवींद्र जडेजा रणजी ट्रॉफी में सौराष्ट्र के लिए कप्तानी करने मैदान में आए और आते ही छा गए.

Advertisement

क्लिक करें: टीम इंडिया में पृथ्वी शॉ की एंट्री, रवींद्र जडेजा की वापसी... जानें इन 5 बड़े फैसलों के मायने

तमिलनाडु के खिलाफ हुए रणजी ट्रॉफी मैच में रवींद्र जडेजा ने कुल 8 विकेट लिए और बल्ले से भी कुछ स्कोर किया. वापसी वाले मैच में यह बेहतरीन प्रदर्शन था, कमाल तो तब हुआ जब उन्होंने दूसरी पारी में तमिलनाडु के मिडिल ऑर्डर को पूरी तरह हिलाकर रख दिया और सिर्फ 17 ओवर में 7 विकेट निकाल लिए.

रवींद्र जडेजा ने पूरे मैच में 41 ओवर डाले, ऐसे में उन्होंने बता दिया कि वह मैच फिट हैं. अभी 9 फरवरी आने में वक्त है, ऐसे में रवींद्र जडेजा को और भी वक्त मिलेगा. स्टार ऑलराउंडर की वापसी से ऑस्ट्रेलिया टीम भी खौफ में है, क्योंकि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में रवींद्र जडेजा का रिकॉर्ड कमाल का रहा है. 

ऑस्ट्रेलियाई मीडिया द्वारा रवींद्र जडेजा की वापसी को खासा तवज्जो दी गई है और इसे ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए एक बड़ी चुनौती बताया है. मीडिया ने कहा है कि टीम ऑस्ट्रेलिया को बचकर रहना चाहिए.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ है दमदार रिकॉर्ड

बता दें कि साल 2017 की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में रवींद्र जडेजा ने 25 विकेट लिए थे, दो अर्धशतक भी जमाए थे और ऑस्ट्रेलिया टीम को हिलाकर रख दिया था. अब फिर सीरीज आ रही है और रवींद्र जडेजा पांच वक्त के ब्रेक के बाद अपनी वापसी को यादगार बनाना चाहेंगे. 

रवींद्र जडेजा के टेस्ट रिकॉर्ड को देखें तो उन्होंने पिछले कुछ वक्त में वह बतौर बल्लेबाज भी रंग में दिखाई दिए हैं. रवींद्र जडेजा ने अभी तक 60 टेस्ट मैच में 2523 रन बनाए हैं, साथ ही 242 विकेट भी लिए हैं. रवींद्र जडेजा के नाम 3 टेस्ट शतक हैं. अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट रिकॉर्ड देखें तो उन्होंने 12 मैच में 63 विकेट लिए हैं, जबकि 387 रन भी बनाए हैं. 

Advertisement

भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज़

पहला टेस्ट- 9 से 13 फरवरी, नागपुर
दूसरा टेस्ट- 17 से 21 फरवरी, दिल्ली
तीसरा टेस्ट- 1 से 5 मार्च, धर्मशाला
चौथा टेस्ट- 9 से 13 मार्च, अहमदाबाद

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement