Advertisement

Ravindra Jadeja: ‘खुद को बल्लेबाज समझता है..’, जेम्स एंडरसन के बयान पर रवींद्र जडेजा ने किया पलटवार

टीम इंडिया के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने एजबेस्टन टेस्ट में सेंचुरी जड़ कमाल कर दिया. ऋषभ पंत के साथ मिलकर रवींद्र जडेजा ने इंग्लैंड को बैकफुट पर भेजा, अब उन्होंने जेम्स एंडरसन के एक तंज का जवाब दिया है.

Ravindra Jadeja-James Anderson (Getty) Ravindra Jadeja-James Anderson (Getty)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 4:49 PM IST
  • भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन टेस्ट मैच जारी
  • जडेजा और एंडरसन में वार-पलटवार जारी

भारत और इंग्लैंड के बीच जारी एजबेस्टन टेस्ट मैच में टीम इंडिया मज़बूत स्थिति में है. विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने पहले दिन धमाकेदार सेंचुरी जड़ी तो दूसरे दिन ‘सर’ रवींद्र जडेजा ने शतक जड़ कमाल कर दिया. रवींद्र जडेजा ने बतौर बल्लेबाज पिछले कुछ वक्त में बेहतरीन पारियां खेली हैं, एजबेस्टन में खेली गई इस पारी के बाद रवींद्र जडेजा ने इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ जेम्स एंडरसन के एक तंज का जवाब दिया है. 

रवींद्र जडेजा ने एजबेस्टन टेस्ट में 104 रनों की पारी खेली, इसी पारी के दम पर टीम इंडिया को 416 की बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब हुई. इसी पारी को लेकर इंग्लैंड के लीजेंड बॉलर जेम्स एंडरसन ने एक बयान दिया था.

Advertisement

जेम्स एंडरसन का कहना था कि टीम इंडिया के ऑलराउंडर खुद को एक बल्लेबाज मानने लगे हैं, वह (जडेजा) अब थोड़ा ऊपर बैटिंग कर रहे हैं और बॉल को सही से छोड़ते हैं जिसने हमारे लिए मुश्किल पैदा की.

इसी बयान को लेकर जब रवींद्र जडेजा से प्रेस कॉन्फ्रेंस में सवाल हुआ, तब उन्होंने कहा कि जब रन बनते हैं तो हर कोई यही कहता है कि ये बल्लेबाज बन गया है. लेकिन मेरी कोशिश हमेशा क्रीज़ पर ज्यादा से ज्यादा वक्त बिताने की होती है. अच्छी बात है कि जेम्स एंडरसन को ये मालूम पड़ा है 2014 के बाद कि मैं बैटिंग कर रहा हूं, मैं खुश हूं.

काफी पुरानी है जडेजा-एंडरसन की लड़ाई

दरअसल, रवींद्र जडेजा और जेम्स एंडरसन के बीच की लड़ाई 8 साल पुरानी है. 2014 में हुए एक टेस्ट मैच में दोनों के बीच काफी तीखी कहासुनी हो गई थी, इसी दौरान जेम्स एंडरसन ने रवींद्र जडेजा को धमकी दी थी कि वह ड्रेसिंग रूम में आकर उनके दांत तोड़ देंगे. दोनों के बीच तभी से ही कहासुनी चलती रहती है. 

अगर एजबेस्टन टेस्ट की बात करें तो टीम इंडिया ने यहां पहले बैटिंग की और 416 का स्कोर बनाया. टीम इंडिया की तरफ से ऋषभ पंत ने 146, रवींद्र जडेजा ने 104 रनों की पारी खेली. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड की टीम 84 रन पर पांच विकेट गंवा चुकी थी और बैकफुट पर थी. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement