Advertisement

वेस्टइंडीज में कुछ यूं साइकिल की सैर का मजा ले रहे हैं जडेजा, देखें फोटो

इस दौरे पर अभी तक एक भी मैच न खेलने वाले रवींद्र जडेजा कुछ अलग ही तरीके से अपना समय बिता रहे हैं.

रवींद्र जडेजा रवींद्र जडेजा
केशवानंद धर दुबे
  • एंटीगा,
  • 28 जून 2017,
  • अपडेटेड 10:00 PM IST

वेस्टइंडीज पर दूसरे वनडे में मिली 105 रनों की जोरदार जीत के बाद टीम इंडिया अब तीसरे वनडे के लिए उत्साह से लबरेज है. पांच वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा वनडे शुक्रवार को एंटीगा में खेला जाएगा. भारत इस वनडे सीरीज में 1-0 से आगे है. और अब वेस्टइंडीज के खिलाफ नॉर्थ साउंड में शुक्रवार को होने वाले तीसरे वनडे में टीम इंडिया जीत हासिल कर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल करने के इरादे से उतरेगी.

Advertisement

इस दौरे पर अभी तक एक भी मैच न खेलने वाले रवींद्र जडेजा कुछ अलग ही तरीके से अपना समय बिता रहे हैं. दरअसल, रवींद्र जडेजा सुबह-सुबह एंटीगा की सड़कों पर साइकिल लेकर उतरें हैं और साइकिल से सैर का आनंद ले रहे हैं. जडेजा की इस तस्वीर को बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. बीसीसीआई ने इस फोटो के कैप्शन में लिखा है, अर्ली मॉर्निंग राइड “@royalnavghan #TeamIndia #WIvIND #BleedBlue.”

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement