
एशिया कप 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ हुए मैच में टीम इंडिया के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को चोट लगी थी, वह टूर्नामेंट से बाहर हुए. यह बुरा था, क्योंकि उस वक्त जडेजा अपने करियर की टॉप फॉर्म में थे. लेकिन चोट ने उन्हें क्रिकेट से दूर कर दिया, करीब 6 महीने के इंतज़ार के बाद रवींद्र जडेजा मैदान पर वापस लौटे हैं. और कुछ इस तरह लौटे हैं कि क्रिकेट जगत में तबाही मचा दी है.
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 के लिए जब टीम इंडिया का ऐलान हुआ तब रवींद्र जडेजा का नाम स्क्वॉड में शामिल किया गया था, लेकिन उनके नाम के आगे ब्रैकट में फिटनेस पर निर्भर भी लिखा था. ऐसे में डर था कि क्या रवींद्र जडेजा फिट नहीं हो पाएंगे. लेकिन सीरीज़ से ठीक पहले उन्होंने एक रणजी ट्रॉफी का मैच भी खेला और वहां भी बेहतरीन प्रदर्शन कर खुद को मैच फिट घोषित किया, साथ ही वापसी का ऐलान भी कर दिया.
क्लिक करें: 28 रन में 8 विकेट, रवींद्र जडेजा कहर की कहानी, जिसने ऑस्ट्रेलिया की हालत खराब कर दी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 में रवींद्र जडेजा ने शुरुआती 2 टेस्ट मैच में कहर बरपाया है, पहले नागपुर और अब दिल्ली टेस्ट में रवींद्र जडेजा की फिरकी के आगे कंगारू टीम ने पूरी तरह से घुटने टेक दिए. रवींद्र जडेजा की सटीक बॉलिंग और बीच में मिलने वाली टर्न ने ऑस्ट्रेलिया को उनके आगे नतमस्तक होने के लिए मजबूर कर दिया.
हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब ‘सर’ रवींद्र जडेजा के सामने ऑस्ट्रेलिया की हालत खराब हुई हो. भारत में ऑस्ट्रेलिया ने पिछले 10 साल में 3 सीरीज खेली हैं और इन तीनों ही सीरीज में रवींद्र जडेजा ने कंगारू टीम को परेशान किया है. यानी पिछले 10 साल से कंगारू टीम रवींद्र जडेजा का कोई तोड़ नहीं ढूंढ पाई है.
रवींद्र जडेजा और ऑस्ट्रेलिया...
अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रवींद्र जडेजा के टेस्ट रिकॉर्ड को देखें तो उन्होंने 14 मैच की 26 पारियों में 80 विकेट झटके हैं. इस दौरान रवींद्र जडेजा का बॉलिंग औसत 17.23 का रहा, वह कंगारू टीम के खिलाफ 5 बार पारी में 5 विकेट, एक बार मैच में 10 विकेट झटक चुके हैं.
अगर सीरीज़ दर सीरीज़ रवींद्र जडेजा का रिकॉर्ड देखें तो भारत में हुई पिछली 3 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में उन्होंने कमाल किया है और कंगारुओं को बिल्कुल भी मौका नहीं दिया.
रवींद्र जडेजा का गेंदबाजी प्रदर्शन, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (भारत में)
• साल 2012-13: 4 मैच, 24 विकेट, 17.45 औसत
• साल 2016-17: 4 मैच, 25 विकेट, 18.56 औसत
• साल 2022-23: 2 मैच, 17 विकेट, 11.23 औसत (सीरीज जारी)
रवींद्र जडेजा का गेंदबाजी प्रदर्शन, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (ऑस्ट्रेलिया में)
• साल 2018-19: 2 मैच, 7 विकेट, 28.57 औसत
• साल 2020-21: 2 मैच, 7 विकेट, 15.00 औसत
ऑलराउंडर नंबर-1 रवींद्र जडेजा...
पिछले कुछ साल में अगर रवींद्र जडेजा का रिकॉर्ड देखें तो बतौर टेस्ट ऑलराउंडर उन्होंने सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया है. वह मौजूदा वक्त में टेस्ट रैंकिंग में ऑलराउंडर नंबर-1 हैं और उनका प्रदर्शन इसी की गवाही भी देता है. बतौर बॉलर रवींद्र जडेजा पहले भी कमाल करते रहे हैं, लेकिन 2018 के बाद उनकी बल्लेबाजी में काफी सुधार आया है.
हाल ही में उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 2500 रन और 250 विकेट वाला क्लब भी ज्वाइन किया. रवींद्र जडेजा के नाम 62 टेस्ट में 2619 रन हैं, इस दौरान उनका औसत 36.88 का रहा है. टेस्ट में रवींद्र जडेजा 3 शतक जड़ चुके हैं. वहीं बॉलिंग में उनके नाम 62 टेस्ट में 259 विकेट हो चुके हैं, उनका बॉलिंग औसत 23.82 का है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट (भारत)
• अनिल कुंबले: 20 टेस्ट, 111 विकेट
• रविचंद्रन अश्विन: 20 टेस्ट, 103 विकेट
• हरभजन सिंह: 18 टेस्ट, 95 विकेट
• रवींद्र जडेजा: 14 टेस्ट, 80 विकेट