Advertisement

पुजारा-साहा के बाद मैदान पर चली जडेजा की 'तलवार'

रवींद्र जडेजा ने अपनी पारी में 5 चौके और दो छक्के जड़े. जडेजा ने कुल 55 गेंदों में 54 रन बनाये. अर्धशतक जड़ने के बाद रवींद्र जडेजा ने अपने अनोखे अंदाज में जश्न भी मनाया.

चौथे दिन जडेजा का जलवा चौथे दिन जडेजा का जलवा
मोहित ग्रोवर
  • रांची,
  • 19 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 5:47 PM IST

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे रांची टेस्ट का चौथा दिन भारतीय बल्लेबाजों के नाम रहा. भारत की ओर से चेतेश्वर पुजारा ने दोहरा शतक जड़ा तो वहीं विकेटकीपर रिद्धीमान साहा ने भी अपना शतक पूरा किया. वहीं अंतिम समय में रवींद्र जडेजा ने तूफानी पारी खेल कर फीफ्टी पूरी की.

जडेजा का जलवा
रवींद्र जडेजा ने अपनी पारी में 5 चौके और दो छक्के जड़े. जडेजा ने कुल 55 गेंदों में 54 रन बनाये. अर्धशतक जड़ने के बाद रवींद्र जडेजा ने अपने अनोखे अंदाज में जश्न भी मनाया.

Advertisement

गेंदबाजी में भी किया कमाल
बल्लेबाजी में अपना दम दिखाने के बाद जडेजा ने गेंदबाजी में भी अपना जौहर दिखाया. ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में चौथे दिन स्टंप से पहले जडेजा ने दो बल्लेबाजों को आउट किया. रवींद्र जडेजा ने डेविड वॉर्नर और नाइट वॉचमैन लॉयन को आउट किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement