
कोरोना के बीच जितनी भी क्रिकेट खेली जा रही है, उसमें रोमांच पर कोई असर नहीं पड़ रहा है. ऐसा ही एक मुकाबला एशेज सीरीज के दौरान भी खेला गया. सीरीज के चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए आखिरी दिन इंग्लैंड का एक विकेट ही चाहिए था, लेकिन वह विकेट नहीं ले सका और टेस्ट ड्रॉ हो गया. इसी आखिरी विकेट को लेने के चक्कर में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने खिलाड़ी के चारों और सटकर फील्डिंग लगा दी थी.
अब इसी फील्डिंग का एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसकी तुलना IPL के एक मैच से की जा रही है. 2016 सीजन में खेले गए इस आईपीएल मैच में राइज़िंग पुणे सुपरजाइंट्स के महेंद्र सिंह धोनी को रोकने के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के कप्तान गौतम गंभीर ने भी इसी तरह फील्डिंग लगाई थी. यह फोटो KKR ने ही शेयर की.
जडेजा ने दिया KKR को जवाब
इस फोटो के साथ केकेआर ने लिखा- यह टेस्ट क्रिकेट की शानदार रणनीति का एक मूमेंट है, जिसने एक टी20 मैच के मास्टर स्ट्रोक को याद दिलाया है. इस पोस्ट पर भारतीय ऑलराउंडर और चेन्नई सुपर किंग्स के प्लेयर रवींद्र जडेजा ने जवाब दिया. उन्होंने कहा- यह कोई मास्टर स्ट्रोक नहीं है! यह सिर्फ एक शो-ऑफ है.
2016 में खेला गया था यह आईपीएल मैच
आईपीएल का यह मैच 2016 सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स और राइज़िंग पुणे सुपरजाइंट्स के बीच खेला गया था. तब KKR के कप्तान गौतम गंभीर ने धोनी को रोकने के लिए ऐसी ही फील्ड सेट की थी. गंभीर की यह रणनीति ने तब शानदार काम किया था और कोलकाता टीम ने यह मैच जीत लिया था. उस सीजन में दोनों टीम के बीच दो मैच खेले गए थे. दोनों में ही केकेआर ने बाजी मारी थी.
एशेज सीरीज का सिडनी टेस्ट ड्रॉ रहा
वहीं, एशेज सीरीज में चौथा टेस्ट 5 जनवरी से सिडनी के मैदान पर खेला गया. इसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 388 रन का टारगेट सेट किया था. टेस्ट के आखिरी दिन इंग्लैंड टीम को 358 रन चाहिए थे, जबकि ऑस्ट्रेलिया को पूरे 10 विकेट लेने थे. कंगारू टीम ने दिन खत्म होने तक 9 विकेट हासिल कर लिए थे, लेकिन आखिरी विकेट के तौर पर जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड क्रीज पर जमे रहे और टेस्ट ड्रॉ करा दिया. दोनों ने मिलकर सिर्फ 12 बॉल खेलीं. यह आखिरी विकेट लेने के लिए पैट कमिंस ने भी सारे फील्डर्स एकदम आगे लगा दिए थे.