
भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को दुबई स्टेडियम में रोमांचक मुकाबला देखने को मिला. आखिरी ओवर तक चले इस मैच में टीम इंडिया की पांच विकेट से जीत हुई. हार्दिक पंड्या टीम के स्टार बनकर उभरे लेकिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा भी कम नहीं थे, उन्होंने भी एक नाज़ुक वक्त पर 35 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली.
इस पारी से अलग रवींद्र जडेजा एक और बात को लेकर सुर्खियों में आए. जब मैच खत्म होने के बाद पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने उनका इंटरव्यू लिया. संजय मांजरेकर और रवींद्र जडेजा का अपना एक इतिहास रहा है, ऐसे में यह काफी स्पेशल मौका था.
क्लिक करें: बाबर आजम की इन तीन गलतियों से हारा पाकिस्तान
इंटरव्यू से पहले संजय मांजरेकर ने रवींद्र जडेजा से पूछा भी कि उनसे बात करने में उन्हें कोई दिक्कत तो नहीं है ना? जिसपर रवींद्र जडेजा हंस पड़े और बोले कि नहीं उन्हें कोई भी दिक्कत नहीं है, बाद में उन्होंने बात भी की. दोनों के इंटरव्यू का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ.
क्या है संजय मांजरेकर और रवींद्र जडेजा का विवाद?
दोनों के बीच की अनबन सोशल मीडिया पर काफी वायरल होती है, 2019 के वर्ल्डकप के दौरान संजय मांजरेकर ने एक शो में रवींद्र जडेजा को ‘बिट्स एंड पीसीस’ वाला क्रिकेटर बताया था, जिसके बाद रवींद्र जडेजा ने भी पलटवार किया था.
रवींद्र जडेजा ने तब जवाब दिया था कि वह कैसे भी हो, उनसे ज्यादा मैच खेल रहे हैं और लगातार सीखते हुए आगे बढ़ रहे हैं. अगर किसी क्रिकेटर ने कुछ हासिल किया है, तब उसका सम्मान करना सीखना चाहिए. इतना ही नहीं कुछ वक्त बाद ही रवींद्र जडेजा ने फिफ्टी जमाई थी तब भी संजय मांजरेकर ट्रोल हुए थे.
भारत ने पांच विकेट से जीत लिया मैच
अगर मैच की बात करें तो टीम इंडिया ने एक रोमांचक मुकाबले में जीत हासिल की है. भारत ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बैटिंग करने का न्योता दिया था. पाकिस्तान पहले बैटिंग करते हुए 147 रन ही बना पाया, जवाब में भारत ने आखिरी ओवर में जाकर मैच जीत लिया.
भारत की ओर से हार्दिक पंड्या ने 33 रनों की तूफानी पारी खेली और अंत में टीम को मैच जिता दिया. हार्दिक पंड्या ने रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर एक अहम साझेदारी भी की थी, जिसने पाकिस्तान के मुंह से जीत छीन ली.